TRP रेटिंग: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को नहीं मिली टॉप 5 में जगह, कायम है 'नागिन 3' की बादशाहत
हर हफ्ते आप इस इंतजार में होंगे कि आखिर बीते हफ्ते टीवी रेटिंग के पायदान पर टेलीविजन एंटरटेंमेंट के किस शो और सीरियल ने बाजी मारी है? हम पूरा टीआरपी चार्ट लेकर हाजिर हैं. यहां जानिए किस सीरियल को दर्शकों ने दिया है बड़ा झटका, किसको हाथों-हाथों लेते हुए बना दिया है इस हफ्ते का नंबर वन शो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसब टीवी के मशहूर शो 'तराक मेहाता का उल्टा चश्मा' को इस हफ्ते टॉप पांच में जगह मिली है. 6733 इंप्रेशन के साथ यह शो नंबर 3 का स्थान हासिल हुआ है.
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
स्टार प्लस के शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 6627 इंप्रेशन के साथ चौथा स्थान हासिल हुआ है.
जी टीवी के मशहूर शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते 6623 इंप्रेशन के साथ पांचवे नंबर पर है.
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सीरियल 'कुण्डली भाग्य' 7374 इंप्रेशन के साथ नंबर 2 पर है.
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बाकी सीरियल को पछाड़ते हुए कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'नागिन' के सीजन तीन ने लगातार अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस हफ्ते में ही टीआरपी रेंटिंग में 8437 इंप्रेशन का भारी व्यूवरशिप हासिल करते हुए नागिन 3 टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंच गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -