TRP रेटिंग्स में 'कुमकुम भाग्य' हुआ उलटफेर का शिकार
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-5 टीवी सीरियल के आंकड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टार प्लस के सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजे वाला' को एक वक्त सबसे कम आंका जा रहा था. लेकिन अब यह सीरियल लगातार बेहतर परफॉर्म कर रहा है. सीरियल इस बार भी पांचवे पायदान पर बना रहने में कामयाब रहा.
BARC ने इस साल के 26वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी है. इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जी टीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्य' लंबे वक्त के बाद टीआरपी रेंटिंग्स में टॉप 3 से बाहर हो गया है.
'नागिन 3' ने टीआरपी रेटिंग्स में धमाकेदार एंट्री की है. यह सीरियल सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है.
टीआरपी रेटिंग्स में 'कुंडली भाग्य' इस हफ्ते दूसरे पायदान पर बना रहा.
जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते तीसरे पायदान बचाए नहीं रख पाया. पिछले कई हफ्तों से ये सीरियल लगातार टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म कर रहा था, पर इस बार यह सीरियल चौथे पायदान पर पहुंच गया है.
कलर्स टीवी का शो 'डांस दीवाने' को टीआरपी रेटिंग्स में इस हफ्ते बढ़त मिली है. यह रिएलिटी शो अब तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -