नेहा मरदा बोलीं- महिला कलाकारों को टीवी ने बनाया बड़ा स्टार
नेहा ने हाल ही में बताया, छोटे पर्दे ने महिला कलाकारों को बड़ा स्टार बना दिया है. महिला कलाकार सीरियल की प्रमुख पात्र जैसी बन गई हैं. महिलाओं के किरदार बेहतर होते जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'बालिका वधू', 'डोली अरमानों की' जैसे पॉपुलर धारावाहिकों में काम कर चुकी अभिनेत्री नेहा मरदा का कहना है कि छोटे पर्दे पर महिला कलाकारों का ही जलवा होता है.
बॉलीवुड में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, मैं एक कलाकार हूं. मुझे सभी किरदारों के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर मुझे लगा कि मैं उस किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी, मैं जरूर करूंगी.
सीरियल 'पिया अलबेला' की कहानी दहेज प्रथा के मुद्दे को उठाती है.
उन्होंने कहा, जिस प्रकार के सीरियल आ रहे हैं और जिन मुद्दों को पर्दे पर लाया गया, वह सराहनीय है. टीवी के कारण जागरूकता फैल रही है. यह वास्तविक जीवन के प्रेरित है. इन सीरियलों की टीआरपी इसीलिए बढ़ती है, क्योंकि ऐसी घटनाएं सामान्य जीवन में घटती हैं. हम तो सिर्फ उन्हें पर्दे पर उतारते हैं.
कई लोगों को यह लगता है कि टीवी के विषय प्रतिदिन पुराने दिनों की तरफ लौट रहे हैं, हाल ही में जी टीवी पर शुरू हुए सीरियल 'पिया अलबेला' में अपने अभिनय से लोकप्रिय हुईं नेहा इस बात से सहमत नहीं हैं.
अभिनेत्री ने खुशी जताते हुए कहा कि महिलाओं के किरदार समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -