'स्पेशल नाइट विद ट्यूबलाइट' में सुनील ग्रोवर ने सलमान खान के साथ कुछ यूं की मस्ती, देखें तस्वीरें और वीडियो
कॉमेडियन सुंगधा मिश्रा और अली असगर ने सलमान खान की फिल्म के गाने पर कबूतर जा जा पर मजेदार एक्टिंग की है. इन सबकी कमाल की एक्टिंग देखकर सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे.(All Photos taken from video shared by sony tv on facebook)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनागिन 2 की फेम मौनी रॉय भी सलमान के शो के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देने पहुंची. मौनी रॉय के साथ सबसे बड़ा कलाकार के कंटेस्टेंट ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया है.
सलमान खान ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए सोनी टीवी पर सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट शो की शूटिंग की थी. यह एपिसोड 18 जून को दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. इस शो में कॉमेडी स्टार सुनील ग्रोवर, अली असगर, संकेत और मौनी रॉय के साथ रियलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार के कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया. इस स्पेशल शो का टीज़र सामने आ गया है जिसे आप लास्ट स्लाइड में देख सकते हैं. टीजर में सलमान खान से उनके बच्चों के बारे में सवाल किया गया है, जिसका सलमान खान ने मजेदार जवाब दिया है.
सुनील ग्रोवर सलमान खान के इस स्पेशल शो में अपने पुरान मशहूर डॉ गुलाटी अवतार के अलावा अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने शो पर केबीसी का सेट भी बनाया और सलमान खान से कुछ मजेदार सवाल पूछे.
सुनील ग्रोवर सलमान खान के इस स्पेशल शो में अपने पुरान मशहूर डॉ गुलाटी अवतार के अलावा अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने शो पर केबीसी का सेट भी बनाया और सलमान खान से कुछ मजेदार सवाल पूछे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -