एक्सप्लोरर
        
       
    ...तो इस वजह से अपना वजन कम कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी!
            1/6

 दिव्यांका त्रिपाठी जुलाई में शादी की पहली सालगिरह का जश्न मनाने यूरोप भी पहुंची थी. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपने हॉलीडे की तस्वीरों को जमकर शेयर किया था. (All Pictures Credit-Instagram)
2/6

बता दें कि दिव्यांका इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी सेलिब्रिटी हैं. हाल ही में उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गये.
3/6

दिव्यांका ने बताया है कि उन्होंने 'नच बलिए 8' का हिस्सा बनने से पहले ही अपने आप को फिट रखना शुरू कर दिया था. साथ ही दिव्यांका ने कहा है कि वह खुद को फिट रखने के लिए अपने खाने पर भी खास ध्यान दे रही हैं. 
4/6

दिव्यांका ने बताया है उन्हें शो की शूटिंग और चोट के चलते खुद को फिट रखने का मौका नहीं मिल पाया. लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने इस बात पर खास ध्यान दिया है और वह पिछले कुछ महीने में करीब 10 किलो वजन कम करने में कामयाब रही हैं.
5/6

स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता भल्ला' का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं.
6/6

 'नच बलिए 8' की विजेता दिव्यांका ने खुद को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि इन दिनों वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं.
Published at : 08 Sep 2017 02:44 PM (IST)
                                              View More
Advertisement
        टॉप हेडलाइंस
इंडिया
            
        उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
            
        विश्व
            
        क्रिकेट
            
        Advertisement
        Source: IOCL






                    
            
                    
            
                    
            
                    
            




                                    
                                        
                                        
                                    
                                        
                                        
                                    
                                        
                                        












