भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी बीजेपी के बड़े नेता हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्में चौधरी ने शहर के आरएन इंटर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. भूपेंद्र चौधरी अखिल विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने साल 1989 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. इसके साथ ही साल 1990 में वह विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. भूपेंद्र चौधरी ने साल 1999 में संभल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. 2017 में उन्हें पार्टी की ओर से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पदभार मिला. भूपेंद्र चौधरी योगी आदित्यनाथ की सरकार में लगातार दूसरी बार मंत्री रह चुके हैं. भूपेंद्र चौधरी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. 2025 में यूपी बीजेपी चीफ के रूप में उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद पार्टी ने पंकज चौधरी को नया अध्यक्ष बना दिया है.
News Reels
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस





















