Chaitra Navratri 2025
चैत्र नवरात्रि 2025 यानि मां दुर्गा के नौ रुपों की भक्ति का पर्व. मां दुर्गा जिन्हें शक्ति का प्रतीक माना गया है. चैत्र माह हिंदू धर्म का प्रथम महीना. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) से ही हिंदू संवत्सर यानि हिंदू धर्म का कैलेंडर आरंभ होता है. इस दिन को भारत के अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग नामों से पर्व के रुप में मनाने की परंपरा है. इस बार 30 मार्च 2025 से चैत्र महीने की शुरुआत हो रही है, इसी दिन चेटीचंड जंयती,गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाया जाएगा. इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमान भी हो रहा है. इस दिन से आरंभ हो रहा चैत्र नवरात्रि विशेष है, नवरात्रि में माता के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा-अर्चना की जाती है. मां दुर्गा के भक्त 9 दिनों का व्रत रखकर मां दुर्गा की विशेष उपासना करते हैं, अष्टम और नवमी के दिन नवरात्र के व्रत का पारण किया जाता है, घट स्थापना से इस पर्व का शुभारंभ होता है और कलश विसर्जन के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन होता है. समापन से पूर्व कन्या पूजन का भी विधान है, मान्यता है कि विधि पूर्वक मां की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.