क्या आप भी स्वीमिंग पूल में नहाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल फ्लोरिडा में एक घर के बाहर बुने स्विमिंग पूल में एक 10 फुट का मगरमच्छ मिला. जिसके बाद घर वालों में हड़कंप मच गया. इसे पकड़ने के लिए वन अधिकारियों को बुलाया गया. वन विभाग के द्वारा उस मगरमच्छ को पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मगरमच्छ को 11 जून की रात 2 बजे घर से रेस्क्यू किया गया.
देखिए रेस्क्यू का वायरल वीडियो
पेस्की क्रिटर्स वाइल्डलाइफ कंट्रोल ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया. साथ ही लिखा कि विशेषज्ञ वन्यजीव ट्रैपर टॉड हार्डविक ने मगरमच्छ को जल्द ही काबू में कर लिया. इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट वीडियो में मगरमच्छ पूल के चारों ओर छींटे मारता नजर आ रहा है. मगरमच्छ वन बार-बार वन अधिकारियों के चंगुल से छुटने की कोशिश करता है, लेकिन आखिरकार वन विभाग के लोग उस पर काबू पा ही लेते हैं. इसके बाद उस मगरमच्छ को पानी में छोड़ दिया गया. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इसे महान काम बताया.
सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया
फ्लोरिडा के समुद्री तटों के आसपास मगरमच्छों का रहना आम बात है. हालांकि वहां घड़ियालों की संख्या ज्यादा है. फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन ने बताया कि मगरमच्छ इस तरह से जोर जोर से छींटे तब मारता है जब वह डरा होता है. वहीं इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए घर के मालिकों को अपने पूल क्षेत्र के चारों ओर एक बाड़ बनाने की सलाह भी दी गई. पेस्की क्रिटर्स वाइल्डलाइफ कंट्रोल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में देखा जा सकता है कि वे और उनके सहायक ट्रैपर जेफ पीटरला ने उस मगरमच्छ को डेक पर रखा जहां उनके अधिकारी ने फिर उस मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में सहायता की.
ये भी पढ़ें: नदी में नहा रहे थे लोग...तभी गुस्साए हाथी ने बोल दिया धावा, बिन कपड़ों के भागकर बचानी पड़ी जान- Video