Video: एक ही कुकर में एक साथ बनाईं तीन डिश, स्टूडेंट का दिमाग देखकर हर कोई हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है. जो किस तरह कम वक्त में जल्दी और ज्यादा खाना बनाया जा सकता है. महिला ने मात्र 10 मिनट के अंदर ही दाल चावल और चोखा बना दिया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह की वीडियो वायरल होती हुई दिखाई दे जाती है. जहां अक्सर लोग तरह-तरह की चीजें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. भारत में कोई काम सामान्य तरीके से अगर नहीं बन रहा हो. तो ऐसे में लोग जुगाड़ लगाते हैं. जुगाड़ का मतलब किसी काम को जैसे वह होता है वैसे ना करके उसमें कुछ फेरबदल करके उसे आसानी से निपटा देना. ऐसा ही हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. वीडियो में जल्दी में खाना कैसे बनाया जाए यह दिखाया गया है. स्टूडेंट लाइफ में खाने की बड़ी समस्या होती है. इसलिए इस वीडियो में खाने बनाने का जुगाड़ स्टूडेंट के लिए बड़े काम आ सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
10 मिनट में एक कुकर में तीन डिश
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है. जो किस तरह कम वक्त में जल्दी और ज्यादा खाना बनाया जा सकता है. वह बता रही है. लड़की पहले कुकर में तेल डालती है. उसके बाद टमाटर, प्याज, मिर्च, लहसुन डालकर उसे फ्राई करती है. इसके बाद उसमें मसाले डालती है. लड़की फिर कुकर में धुली हुई दाल डाल देती है. फिर वह थोड़ा पानी डालने के बाद कुकर में एक छिला हुआ आलू डाल देती है.
और एक बर्तन में चावल में पानी मिलाकर. कुकर के अंदर बीच में रख देती है. थोड़ी ही देर में कुकर में एक साथ तीन चीजें बन जाती है. दाल भी तैयार हो जाती है. चावल भी बन जाते हैं. और आलू भी उबल जाता है. इसके बाद आलू में टमाटर मिर्च धनिया और बाकी मसाला डालकर उसका चोखा बना दिया जाता है. लड़की ने जुगाड़ लगाते हुए 10 मिनट के अंदर तीन चीजें बना दी. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
छात्र जीवन में 10 मिनट में खाना बनाने का आसान तरीका DBC ❤️😍 pic.twitter.com/6b0JSsFKH3
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) February 27, 2024
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'आटा भी रख सकते हैं क्या.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यह जो आपने इसमें प्याज लहसुन और टमाटर इसमें आधा घंटा लग जाता है हम काटने में.' एक और यूजर ने लिखा है '10 मिनट में मैंने खाना बनाया है यह सब मैंने अपनी स्टूडेंट लाइफ में किया है.'
यह भी पढ़ें: Video: नागपुर के मशहूर डॉली चाय वाले की बिल गेट्स से कैसे हुई मुलाकात? खुद सुनाया किस्सा