'बहन मर गई, भाइयों की जिम्मेदारी', 10 किलो आटा लेकर खुश हुआ ये बच्चा, इमोशनल कर देगा VIDEO
Trending Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कार में बैठी लड़की से बात कर रहा है. लड़की जब बच्चे से पूछती है कि तुम पढ़ाई क्यों नहीं करने जाते हो. इसपर लड़का कहता है कि घर की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है.
Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो बेहद इमोशनल होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर भीख मांग रहे बच्चे से बात कर रही है. बच्चे की कहानी इतनी इमोशनल है कि हर कोई सुनकर हैरान है. हालांकि खास बात ये है कि बच्चे की मुस्कुराहट उसकी परेशानी के आगे डटकर खड़ी है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. 1 मिनट 29 सेकंड का ये वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.
जानें वीडियो में क्या है खास
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कार में बैठी लड़की से बात कर रहा है. लड़की जब बच्चे से पूछती है कि तुम पढ़ाई क्यों नहीं करने जाते हो. इसपर लड़का कहता है कि घर की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है. घर में भाई है. एक बहन थी जो मर गई. इसके बाद लड़की पूछती है कि वह उससे क्या चाहता है. फिर बच्चा कहता है कि उसे 10 किलो आटा चाहिए चाहिए वो भरपेट खा सके. इसके बाद लड़की उसे दुकान पर ले जाती है और आटा खरीदकर देती है. बच्चा आटा पाकर बेहद खुश हो जाता है. दिल को छू लेने वाला ये वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.
किस उम्र तक पढ़ा जाए, किस उम्र में कमाया जाए। यह शौक नहीं, हालात तय करते हैं। ❤️ pic.twitter.com/01dwQyRNyf
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 31, 2023
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज भी बच्चे सड़क पर भीख मांग रहे हैं, जिनकी कहानियां हम सबको जाननी चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'फिर भी लड़का मुस्कुरा रहा है.'
ये भी पढ़ें-