Varanasi Viral Video: वाराणसी के परमानंदपुर की रहने वाली 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती देवी ने अपनी फिटनेस की मिसाल पेश की है. उन्होंने 103 साल की उम्र में ट्रैक पर दौड़कर नौजवानों को फिट रखने का संदेश दिया है. इससे पहले एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कलावती देवी ने कहा था कि प्रतियोगिता को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं, उनका कहना था कि शुरू से ही उनकी संयमित दिनचर्या और खानपान इतना स्वस्थ रहने की प्रमुख वजह है. काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में भी उन्होंने 100 मी दौड़ के लिए खुद रजिस्ट्रेशन कराया.
इससे पहले बनारस के परमानंदपुर की रहने वाली कलावती देवी की बचपन में ही शादी हो गई थी, इसके कुछ साल बाद ही उनके पति का निधन हो गया. इसके बाद वह अपने पिताजी के घर रहने लगीं. उस दिन से आज तक सादगी के साथ जीवन जीते हुए संयमित खानपान और प्रतिदिन 5:00 बजे उठकर टहलना उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा रहा है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं, लोग जमकर अपनी उनकी तारीफ हो रही है. हर कोई उनकी फिटनेस को मिसाल के तौर पर देख रहा है. बता दें कि इससे पहले कई बार बुजुर्ग नौजवानों को फिटनेस मंत्र देते नजर आए हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गजब की फिटनेस.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इस उम्र में चल पाना भी आसान नहीं होता.'
ये भी पढ़ें-
बॉक्स और इंसान में फर्क नहीं कर सका रोबोट, उठाकर फेंका और ले ली जान, चौंका देगा ये मामला!