Steam Loco 794B: 105 साल पुराना स्टीम इंजन फिर पटरी पर दौड़ा, रेलवे ने पुरानी यादों का किया ताजा
विश्व विरासत दिवस पर सेंट्रल रेलवे ने पुरानी यादों का ताज़ा कर दिया. इस खास दिन पर 105 साल पुराने स्टीम इंजन स्टीम लोको 794 बी को पटरी पर दौड़ाया है.
![Steam Loco 794B: 105 साल पुराना स्टीम इंजन फिर पटरी पर दौड़ा, रेलवे ने पुरानी यादों का किया ताजा 105 year old steam engine Steam Loco 794B once again seen running on railway track Steam Loco 794B: 105 साल पुराना स्टीम इंजन फिर पटरी पर दौड़ा, रेलवे ने पुरानी यादों का किया ताजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/683ea837385abc1a7ca2fabcd2d88a71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजन के दौर में स्टीम इंजन को चलते देखना किसी कल्पना से कम नहीं है. बीते सोमवार को सेंट्रल रेलवे ने नेरल (Neral) स्टेशन पर इस कल्पना को हकीकत में तब्दील किया है. दरअसल, दुनियाभर में 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भारत ने खास मौके पर खास काम किया है.
सेंट्रल रेलवे ने नेरल स्टेशन पर 105 साल पुराने स्टीम इंजन 'स्टीम लोको 794 बी' (अब डीजल से चलने वाले) को दोबारा पटरी पर दौड़ाकर पुरानी यादों का ताजा कर दिया है.
Maharashtra | On Monday, April 18, a 2 km run of 105-year-old steam loco 794 B (now diesel fired) along with 3 coaches (1 vistadome, 1 second class, and 1 guard van) was organised at Neral. The heritage run was done at Neral station by Central Railway: CR CPRO pic.twitter.com/MuAg97nEdA
— ANI (@ANI) April 19, 2022
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार (Shivaji M Sutar) ने ट्वीट कर विश्व विरासत दिवस पर हैरिटेज रन की जानकारी शेयर की है. ये हैरिटेज रन 2 किलोमीटर लंबी थी, जिसे नेरल रेलवे स्टेशन से शुरू किया गया था. जानकारी के मुताबिक इस हैरिटेज रन (Heritage Run) में 3 डिब्बे (1 विस्टाडोम, 1 द्वितीय श्रेणी और 1 गार्ड वैन) को लगाया गया था. सेंट्रल रेलवे ने 105 साल पुराने स्टीम लोको 794 बी को दोबारा पटरी पर दौड़ाकर इतिहास को दोहराया है.
105 years old Narrow Guage Steam Loco 794B Heritage Run #WorldHeritageDay2022
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) April 18, 2022
- At Neral on CR. pic.twitter.com/8IoIqGY1TN
अपने दौर के सबसे शक्तिशाली इंजनों में से एक था स्टीम लोको 794 बी
1917 में फिलाडेल्फिया स्थित अमेरिकी कंपनी बाल्डविन लोको वर्क्स द्वारा बनाया गया स्टीम लोको 794 बी अपने दौर के सबसे शक्तिशाली इंजनों में से एक था. ये इंजन 1990 के दशक तक काम में लिया जा रहा था. दार्जिलिंग स्थित हिमालयन रेलवे पर इसे चलते हुए देखा जा सकता था, जिसे बाद में डीजल से चलने वाले मॉडल में बदल दिया गया.
ये भी पढ़ें-
पानी के बहाव को कम करने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही 'देसी तकनीक'
Watch: कन्वर्टिबल BMW से शो-ऑफ करना पड़ा महंगा, अगले ही पल शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)