11 साल की उम्र में अक्सर बच्चे खेलने-कूदने और पढाई में ही अपना समय बिताते हैं, लेकिन Arnaldur Kjárr Arnþórsson नाम के 11 साल के बच्चे ने स्कॉटलैंड में जमीन खरीदी है. इस बात को सुनकर लोग चौंक जाएंगे कि आखिर इतनी कम उम्र में ये सब करना नामुमिकन सा लगता है, तो चलिए आज हम आपको इस बच्चे से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों और कैसे किया.


यह बच्चा आइसलैंड के Reykjavík में रहता हैं और वह चाहता है कि उसके नाम के आगे लॉर्ड की उपाधि लगे इसके लिए उसने स्कॉटलैंड में जमीन खरीदी है. बता दें कि Arnaldur Kjárr Arnþórsson ने कहा कि अब मेरे पास वे सब अधिकार हैं जिसके बदौलत में लोगों से कह सकूं कि वे मुझे लॉर्ड अर्नाल्‍डुर कहकर पुकारें. इस बच्चे ने स्कॉटलैंड में जो जमीन का टुकड़ा खरीदा है वह 5 स्क्वायर फीट का है और उसकी कीमत करीब 3 हजार रुपये है. 






बच्चे ने बताया कि उसने ये सब लॉर्ड की उपाधि के लिए किया है. बच्चे ने कहा है कि ये फनी हो सकता है और उसके देश में इसका कोई महत्व नहीं होगा. लेकिन इसके बाद भी उसके दोस्त अभी भी उसे पुराने नाम से ही बुला रहे हैं, वे उसके नाम के आगे लॉर्ड नहीं लगा रहे हैं. लेकिन यह बच्चा चाहता है कि लोग उसके नाम के आगे लॉर्ड लगाकर बुलाएं. इस बच्चे को ये आईडिया Rag dolls के वीडियो देखकर आया और बच्चे ने जमीन खरीदने के लिए अपने पिता को फोन किया और उसके पिता ने हां कर दी और बेटे को आर्थिक सहायता दी.


ये भी पढ़ें - 


मैच जीतने के बाद विपक्षी के साथ जश्न मनाती दिखी खिलाड़ी, दिल जीत लेगा वीडियो


जंगल के राजा को भारी पड़ा भैंसे का शिकार, जान बचाने के लिए भागता दिखाई दिया शेर