Trending Video: किंग कोबरा एक ऐसा सांप जो अगर काट ले तो किसी को पानी मांगने का भी मौका न दे. इस सांप को लोग वीडियो में देखकर ही कांप जाते हैं तो सोचिए अगर ये सांप सामने आ जाए तो आपकी क्या हालत होगी, ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के एक शख्स के साथ, जिसके घर में एक 12 फीट लंबा किंग कोबरा घुस आया. इसके बाद का माजरा क्या है और शख्स ने कैसे इसे निजात पाई आइए आपको बताते हैं. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो  रहा है.


घर के गार्डन में पेड़ पर जा बैठा जानलेवा सांप


वीडियो में जैसा कि दिखाया गया है, सांप रिहायशी इलाके की एक मुख्य सड़क पार कर रहा था, लेकिन तमाशबीनों से परेशान होकर सांप ने वहां बने एक घर के गार्डन में खुद को सुरक्षित पाया और झाड़ियों में जाकर छिप गया. इसके बाद घर के के लोग परेशान हो गए तो उन्होंने अपने इलाके में सांपों के लिए काम करने वाली एक संस्था से संपर्क किया जिसके बाद वहां की टीम ने उन्हें सतर्क रहने को कहा. इसके बाद जब सांप पकड़ने के लिए टीम वहां पहुंची तो सांप को देखकर टीम के सदस्य भी एक बार के लिए सहम गए. 


देखें वीडियो






पकड़ कर जंगल में छोड़ा


सांप को पकड़ने के बाद टीम ने उसे स्थानीय लोगों और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में रिलीज कर दिया. सांप को पकड़ने में टीम के पसीने छूट गए. जानलेवा किंग कोबरा को पकड़ने के लिए टीम ने एक कपड़े के बैग का सहारा लिया, इसके बाद उसमें मोटा पाइप लगाकर सांप को बैग के अंदर डाला और सावधानी से बैग उठाकर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इसके अलावा टीम ने रिहायशी इलाकों में सांप आने पर क्या करें क्या न करें का कैंपेन भी चलाया और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी.


बेहद खतरनाक होता है किंग कोबरा


  किंग कोबरा भारत में वेस्टर्न घाट, ईस्टर्न घाट, उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट सहित वीटीआर के जंगलों में ही पाए जाते हैं. किंग कोबरा में न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जो किसी भी इंसान को महज आधे घंटे में मौत की नींद सुला सकता है. किंग कोबरा अपनी एक बाइट में 200 से 500 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है जो कि एक वयस्क हाथी को मारने के लिए काफी है. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि किंग कोबरा एक बार में 7 मिलीलीटर तक जहर अपने शिकार के शरीर में छोड़ देता है. हालांकि किंग कोबरा बाइट करना पसंद नहीं करते, वे चाहते हैं कि सिर्फ डराने भर से ही उनका काम हो जाए, लेकिन शिकार अगर मौत को याद ही कर रहा हो तो किंग कोबरा उसे निराश भी नहीं करते.


सहम गए यूजर्स


ajay_v_giri नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और कमेंट में अपनी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह कोबरा बेहद खतरनाक है, किसी की भी जान लेने के लिए थोड़ा ही काफी है. एक और यूजर ने लिखा...वाकई में टीम ने शानदार रेस्क्यू किया, मैं तो बहुत डर गई थी.


यह भी पढ़ें: 58 साल के इस शख्स के सामने पानी भरते हैं 30 साल के लड़के, फिटनेस देखकर नहीं होगा यकीन