लुइसियाना के मॉल में ब्लू जू एक्वेरियम से भाग निकला एक सांप दो दिन बाद मिला है. जानकारी के मुताबिक इस सांप का नाम कारा है, जो सोमवार शाम अपने बाड़े से लापता हो गई थी. दरअसल ब्लू ज़ू एक इंटरैक्टिव एक्वेरियम है, जिसे हाल ही में अमेरिका में लुइसियाना के मॉल में खोला गया है. वहीं कारा को दो दिन की खोज के बाद आखिरकार गुरुवार की तड़के फिर से पकड़ लिया गया है.


ब्लू ज़ू एक्वेरियम के मुख्य अधिकारी रोंडा स्वानसन के मुताबिक सांप दीवार के अंदर से मिला है. चिड़ियाघर ने सोशल मीडिया पर सांप के वीडियो के साथ सांप के मिलने की खुशखबरी शेयर की है. वीडियो में कारा को दीवार से गिराते हुए दिखाया गया है.


वहीं चिड़ियाघर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अजगर को सुरक्षित और स्वस्थ पाया गया है.जानकारी के मुताबिक कारा एक अल्बिनो बर्मी अजगर है, जिसे उसकी कार्यवाहक विक्टोरिया ने एक सौम्य और जिज्ञासु जानवर के रूप में बताया है. विक्टोरिया ने बताया कि सुबह के करीब 3.45 बजे उन्हें खबर मिली कि अजगर मिल गया है.



कारा से मिलने के लिए उत्सुक थीं विक्टोरिया


विक्टोरिया के मुताबिक जैसे ही उन्हें कारा के मिलने की जानकारी मिली वो काफी तेजी से जू के लिए निकल गईं, वो कारा को देखने के लिए काफी उत्सुक थीं


बर्मीज़ अजगर होते हैं दयालु


विक्टोरिया ने बताया कि बर्मीज़ अजगर एक आसान सांप हैं. ये सबसे बड़े सांपों में से एक हैं और उनके पास सबसे दयालु दिल होता है. ये मादा अजगर एक ऐसे परिवार से आई है जिसके छोटे बच्चे भी हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Modi New Cabinet: कैबिनेट में सबसे अमीर मंत्री कौन? जानिए सबसे गरीब मंत्री का नाम भी, सिर्फ 8 मंत्री नहीं हैं करोड़पति


Kalyan Singh Health: पूर्व सीएम कल्याण सिंह से SGPGI में मिले जेपी नड्डा, बोले- तबीयत में हो रहा सुधार