ब्रिटेन के एक 12 वर्षीय लड़के को एक एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ गया और वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचा. इस लड़के ने चुंबकीय गेंदों को निगल लिया था. वह जानना चाहता था कि क्या इससे उसके शरीर में चुंबकीय शक्ति आएगी. दरअसल, राइली मॉरिसन नाम के इस लड़के ने एक-दो नहीं बल्कि 54 मैग्नेटिक बॉल्स को निगल लिया. इसके बाद 6 घंटे तक सर्जरी करके इसे बचाया गया.


राइली ने दो बार अलग-अलग समय पर चुंबकीय गेंदों को निगला. वह जानना चाहता था कि ऐसा करने से क्या वह 'चुंबकीय' बन जाएगा और चुंबकीय शक्ति आएगी. वह यह भी देखना चाहता था कि टॉयलेट में ये गेंदे कैसे निकलती हैं. पहली बार उसने 1 जनवरी और 4 जनवरी को दूसरी गेंदों को निगला. इसके बाद उसको जब इस बात का एहसास हुआ कि वे चुंबकीय गेंद पेट में ही हैं तो उसने अपनी मां पैगे वार्ड को इसके बारे में बताया.


6 घंटे तक चली सर्जरी 
इसके बाद उसको एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया तो चौंका गए. उन्हों बड़ी संख्या चुंबकीय गेंदों का पता चला. इसके बाद सर्जरी करने का फैसला किया. पेट से सभी मैग्नेट निकालने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगा.


साइंस में है गहरी रुचि
सर्जरी के बाद राइली की मां ने कहा "मैं बस अवाक रह गई जब मैंने यह सुना कि वह इतनी संख्या में गेंद निगल गया था. डॉक्टरों ने एक्स-रे से लगभग 25-30 का अनुमान लगाया लेकिन सर्जरी में उन्हें 54 गेंदे मिली. मुझे यह समझ में नहीं आया कि इतनी संख्या में गेंदों को उसने कैसे निगल लिया.” पैगे वार्ड ने कहा कि राइली की साइंस में रुचि है और वह विभिन्न वस्तुओं के साथ प्रयोग करता रहता है. लेकिन जान को खतरे में डालने वाला भी प्रयोग करेगा इसकी उम्मीद नहीं थी.


यह भी पढ़ें
चीन ने BBC न्यूज के प्रसारण पर लगाया बैन, अमेरिका ने की फैसले की कड़ी निंदा


महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट्स ने कहा- दंगाइयों ने डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद धावा बोला