आयरिश-कनाडाई लेखक एड ओ'लॉलिन उस वक्त हैरान हो गए जब उनकी सबसे छोटी बेटी ने नेटफ्लिक्स के पैरेंटल कोड को हैक करने का सबसे आसान तरीका निकाल लिया.
आपके बच्चे नेटफ्लिक्स पर क्या देख सकते हैं और क्या नहीं. इसके लिए नेटफ्लिक्स ने माता- पिता को एक पैरेंटल कंट्रोल का ऑप्शन दिया है जिससे आप कुछ कंटेंट्स पर लॉक लगा सकते हैं. दरअसल ओ'लॉलिन की 12 साल की बच्ची नेटफ्लिक्स पर 'दी अंब्रेला एकेडमी' देखना चाहती थी लेकिन अपने पैरेंट्स से उसके लिए परमिशन लेने के बजाए उसने सीधे कोड को हैक करने का आसान सा तरीका खोज निकाला.
पिता ने ट्विटर पर शेयर कर बताया कि कैसे बेटी ने चंचल दिमाग का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि, मेरी छोटी बेटी ने नेटफ्लिक्स के पैरेंटल कोड को हैक कर लिया. दरअसल उसने रिमोट पर ग्रीस का इस्तेमाल किया जिससे जो जो मैं कोड डालूं वो उसपर छप जाए और फिर बाद में उसने उसे पहचान लिया. पिता ने बताया कि बेटी की इस ट्रिक ने उन्हें हैरान- परेशान कर दिया.
ओ'लॉलिन के ट्वीट पर 3.5 लाख लाइक्स और 32,000 रि ट्वीट्स आ चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने बच्चों के कारनामे के बारे में जानकारी दी.
बता दें कि इसी साल मई के महीने में नेटफ्लिक्स भी चौंक गया था जब एक महिला सीक्रेट तरीके से अपने एक्स बॉयफ्रेंड का नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल कर रही थी.