Trending News : छोटा बच्चा जान के न कोई आंख दिखाना रे.. मासूम (Masoom) फिल्म (Film) का ये गाना अमेरिका (America) की 12 साल की एक लड़की (Girl) पर फिट बैठता है. यह लड़की इस छोटी सी उम्र में ही खूब पैसा (Money) कमा रही है. इस लड़की की कामयाबी (Success) के चर्चे वहां की मीडिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब हो रहे हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं इस लड़की की कामयाबी (Girl Success Story) का सफर.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया (california) में रहने वाली 12 साल की एलेक्सिस कैपा (Alexis Cappa) ने इसी साल (2021) की शुरुआत में अपना बिजनेस (business) शरू करने की ठानी. उसने बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी मां से करीब 25 हजार रुपये (Money) उधार लिए. इन पैसों से उसने पहले साबुन (Soap) बनाने का बिजनेस स्टार्ट किया. बिजनेस शुरू करने के एक महीने बाद ही उसका काम चल निकला और उसने उधार लिए रुपये अपनी मां को लौटा दिए.
ये भी पढ़ें : Watch: OMG... इतना विशाल हल्वा पराठा, अकेला आदमी नहीं कर पाएगा खत्म! ऑनलाइन देखने वालों के मुंह में आया पानी
धीरे-धीरे बढ़ा रही बिजनेस
अब एलेक्सिस का काम बहुत अच्छा चल रहा है. उसके बनाए साबुन (Soap) लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस काम से उसे हर महीने 75 हजार रुपये से ज्यादा की इनकम (Income ) हो रही है. लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलते देख एलेक्सिस ने अब मोमबत्तियां और शुगर स्क्रब भी बनाना शुरू कर दिया है.
भाइयों को भी रखा काम पर
काम फैलने के बाद एलेक्सिस ने अब अपने बड़े भाइयों को भी अपने साथ जोड़ लिया है. अपने घर के गैरेज को ही ऑफिस बना रखा है. वह अपने सामान को इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट (@love.yourselfsoap) पर बेचती है. उसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अच्छे काम के लिए दान भी करती है.
ये भी पढ़ें : Trending News: मछुआरों को समुद्र में मछली की जगह मिले iPhone और मैकबुक के बॉक्स, ऐसे पलट गई किस्मत
बेटी की सफलता पर मां खुश
वहीं बेटी की इतनी कम उम्र में बड़ी सफलता पर एलेक्सिस की मां केटी बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि मेरी बेटी अगर 12 साल की उम्र में यहां तक पहुंच सकती है तो जब वह बड़ी होगी तो सोचिए कहां पहुंच जाएगी.