Trending News: केरल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां महज 12 साल के लड़के ने यूट्यूब ट्यूटोरियल (YouTube Tutorials) देखकर घर पर एक ग्लास वाइन (Homemade Wine) बना डाली. ये वाइन उसके गले की हड्डी तब साबित हो गई जब इसको पीने के कारण उसका एक दोस्त अस्पताल में भर्ती हो गया.
क्या है पूरा मामला
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार 12 साल के लड़के ने यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) से सीखकर वाइन (Wine) बनाई और अपने एक दोस्त को पीने के लिए दिया. इसको पीते ही दोस्त को बेचैनी होने लगी और उल्टी (Vomiting) महसूस होने लगी जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. ये पूरी घटना एक सरकारी स्कूल में हुई जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
पुलिस ने जब लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे गए अंगूरों से शराब बनाई थी. सारी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद शराब तैयार होने पर उसने इसे एक बोतल में भर दिया. इस बोतल को उसने भूमिगत दफन कर दिया जैसा कि यूट्यूब वीडियो में दिखाया गया था.
शराब की होगी जांच
पुलिस ने स्कूल लाई गई बोतल से शराब के नमूने (Sample Of Wine) एकत्र किए और स्थानीय अदालत की अनुमति से रासायनिक जांच (Chemical Examination) के लिए भेज दिए हैं ताकि आगे की जांच हो सके. पुलिस (Kerala Police) ने जानकारी दी कि, "इस जांच से ये पता चल जायेगा कि शराब में स्प्रिट या कोई अन्य अल्कोहल (Alcohal) मिला हुआ था या नहीं. अगर लड़के की बनाई गई शराब में स्प्रिट या अल्कोहल पाया जाता है तो किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) के तहत मामला दर्ज करना होगा."
ये भी पढ़ें:
Chennai: बैंक स्टाफ को टॉयलेट में बंद करके 32 किलो सोना लेकर लुटेरे हुए फरार, पुलिस को है इस पर शक..
Watch: इस खेल से दुल्हा-दुल्हन ने डिसाइड किया कौन पहले वरमाला डालेगा, देखिए किसने मारी बाजी