Old house sold for rupees 14 crores: रोटी, कपड़ा और मकान इन तीन चीजों को इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में माना गया है. हर इंसान अपने घर के लिए कई सपने देखता है और उन्हें पूरे करने के लिए तमाम कोशिशें भी करता है. इंसान चाहता है कि उसके घर में सब सुख-सुविधाएं हो और सुकून से रहा जा सके. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी टूटे-फूटे पुराने पड़े घर को किसी ने करोड़ों में खरीदा हो.


सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यह बिल्कुल सच है. अमेरिका में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक पुराना घर करोड़ों में बिका है.



करोड़ों में बिका बिना किसी सुख सुविधा वाला घर
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक घर $1.97 मिलियन यानि 14.67 करोड़ रुपये में बिका है. इस घर को 'कॉन्ट्रैक्टर्स स्पेशल' भी कहा जाता है. एक तरह से यह घर एक खूबसूरत इलाके का सबसे टूटा-फूटा घर है. हालांकि इसमें हैरानी वाली बात ये है कि इस घर में न तो फर्श बना है, सीढ़ियां भी ऐसी है जिसे देखकर लगता है कि एक दिन गिर जाएंगी. घर में सिर्फ एक बाथरूम और एक किचन है. बता दें, यह घर अपस्केल Noe Valley इलाके में है. इस इलाके में आसपास काफी महंगे घर हैं.



120 साल पुराना है घर
दरअसल, यह घर 120 साल पुराना है. कई सालों से इस घर की मरम्मत भी नहीं हुई है और बिजली का सामान भी 20वीं शताब्दी का लगा हुआ है. इस घर के अंदर की टाइलें काफी गंदी हैं. घर में तीन अलग-अलग डिजाइन की लकड़ी की फ़्लोरिंग है. घर का बाथरूम भी काफी पुराना है और उसमें स्कवेयर शेप का बाथटब है. 1900 दशक के मध्य में जैसे किचन होते थे इस घर में भी वैसा ही किचन है. घर की आस्किंग प्राइस मनी 4.46 करोड़ थी. इसके बाद भी वो काफी ज्यादा दाम पर बिका है.


ये भी पढ़ें-


महिला ने शख्स को व्हाट्सऐप पर भेजे ईशनिंदा से भरे मैसेज, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा