12th October Historical Incidents: आज 12 अक्टूबर है. हर दिन की तरह यह दिन भी अपने अंदर इतिहास के पन्नों को समेटे हुए है. इन पन्नों में कुछ ऐसे भी हैं जो भारत से जुड़े हैं तो कुछ पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े हैं. ये वो घटनाएं हैं जो हमेशा के लिए इतिहास बन चुकी हैं और इन्हें भुलाया नहीं जा सकता. अगर पाकिस्तान के चश्मे से देखें तो आज का दिन उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है.


दरअसल, आज ही के दिन 1999 में तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्तापलट कर शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी. इस रक्तविहीन क्रांति में नवाज पर श्रीलंका से आ रहे मुशर्रफ के विमान का अपहरण करने और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था. बाद में उन्हें परिवार के 40 सदस्यों के साथ सऊदी अरब निर्वासित कर दिया गया था.


और भी हैं कई ऐतिहासिक घटनाएं


अगर 12 अक्टूबर की बात करें तो देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में कई घटनाएं दर्ज हैं. इन्हीं में से कुछ इस प्रकार हैं...



  • 1492 : 18 अक्टूबर को ही इटली के खोजकर्ता क्रिस्टोफर कोलंबस की ऐतिहासिक खोज यात्रा पर निकले तीन जहाजों में से एक पर सवार लोगों ने बहामा में वाटलिंग द्वीप देखा. इसे एक नई दुनिया की खोज कहा गया.

  • 1967 : राजनीतिज्ञ और सामाजिक सरोकारों से जुड़े नेता राम मनोहर लोहिया का निधन. उन्हें उनके नवाचारी विचारों के लिए याद किया जाता है.

  • 1999 : पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ ने रक्तविहीन क्रांति कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्ता पलटा और सत्ता हथिया ली थी.

  • 1999 : संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या कोष के अनुमान के अनुसार, आज ही वह दिन था, जब दुनिया की आबादी ने 6 अरब का आंकड़ा छू लिया था.

  • 2000 : यमन के बंदरगाह अदन में ईंधन भरने की तैयारी कर रहे अमेरिका के विध्वंसक पोत पर अलकायदा से जुड़े आत्मघाती आतंकवादियों ने हमला किया. 17 नाविकों की मौत, 39 घायल.

  • 2001 : संयुक्त राष्ट्र और इसके महासचिव कोफी अन्नान को सदी का पहला नोबेल शांति सम्मान प्रदान किया गया.

  • 2011 : भारत ने मॉनसून के मिजाज के अध्ययन के लिए एक उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया.

  • 2018 : ओडिशा में ‘तितली’ चक्रवात के कारण भारी बारिश और बाढ़ से 60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित.


ये भी पढ़ें


Bihar Politics: जेपी आंदोलन पर अमित शाह बनाम नीतीश कुमार, जमकर हुआ वार-पलटवार