13 October Historical Event: हर तारीख अपने अंदर किसी न किसी इतिहास या बड़ी घटना को कैद रखे हुए है. बात अगर 13 अक्टूबर की करें तो इसके हिस्से में ऐतिहासिक घटनाओं के कई पन्ने हैं. हर पन्ना अलग-अलग किरदारों और घटनाओं से जुड़ा है जिनका अलग-अलग पिरदृश्य में अपना महत्व रहा है. अगर भारत के लिहाज से देखें तो यह तारीख 2 बड़ी घटनाओं का गवाह बन चुका है. इनमें एक घटना है बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की मौत से जुड़ी. किशोर कुमार ने 13 अक्टूबर 1987 को ही इस दुनिया को अलविदा कहा था. इसके अलावा आज के दिन ही अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे.
13 अक्टूबर की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
देश-दुनिया के इतिहास में 13 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है..
- 1792 : व्हाइट हाउस की नींव 13 अक्टूबर को ही रखी गई थी. निर्माण पूरा होने के बाद यह इमारत एक नवंबर 1800 से अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है.
- 1911 : स्वामी विवेकानंद की शिष्या मार्गेरेट एलिजाबेथ नोबेल का मात्र 43 वर्ष की आयु में निधन. उन्हें उनके गुरु ने सिस्टर निवेदिता का नाम दिया था. उन्होंने भारत में स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रसार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था.
- 1943 : इटली ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
- 1976 : बोलिविया के दक्षिण में एक ‘बोइंग 707’ के दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहाइशी इलाके में गिरने से कई लोगों की मौत.
- 1987: रुपहले पर्दे के सबसे चमकदार सितारों में शुमार किशोर कुमार का निधन.
- 1999 : अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने.
- 2010 : चिली के अटाकामा रेगिस्तान में धंसी खान में फंसे 69 श्रमिकों को काफी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया.
- 2013 : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक पुल पर भगदड़ मचने से 109 लोगों की मौत.
- 2016 : अमेरिका के गायक एवं गीतकर बॉब डिलन को साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया.
ये भी पढ़ें