रेलवे को हर साल 8 लाख रुपये देकर ट्रेन को ही बना लिया अपना घर, युवक की खूब हो रही है चर्चा
8 Lakhs Fare For Living In A Train: जर्मनी के लासे स्टाली साल भर ट्रेन में ही रहते हैं. काम करते हैं, खाते पीते हैं, सब कुछ उनका ट्रेन में ही होता है. सोशल मीडिया पर वह काफी वायरल हो रहे हैं.
8 Lakhs Fare For Living In A Train: भारत में ट्रेन को भारत की लाइफ लाइन कहां जाता है. भारत में करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लाइफ का काम करती है. हालांकि भारत में फिलहाल सभी ट्रेनों में विश्व स्तरीय सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. लेकिन विदेशों में जो ज्यादातर ट्रेनें होती हैं. उनमें आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं.
सुविधा इतनी होती हैं कि जर्मनी के एक 17 साल के लड़के ने ट्रेन को ही अपना घर बना लिया है. सुनकर आपको थोड़ा अजीब और अटपटा जरूर लगेगा लेकिन यह खबर सच है. जर्मनी के लासे स्टाली साल भर ट्रेन में ही रहते हैं. काम करते हैं, रहते हैं, खाते पीते हैं सब कुछ उनका ट्रेन में ही होता है. सोशल मीडिया पर लासे स्टाली का यह कारनामा काफी वायरल हो रहा है.
ट्रेन में रहने के लिए लाना 8 लाख किराया
जर्मनी के 17 साल के लासे स्टाली पैशे से कोडर हैं. वह पिछले काफी समय से ट्रेन में ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इस दौरान वह काफी घूमते हैं. और वापस ट्रेन में आ जाते हैं. अपने रोजमर्रा के सभी काम जैसे कपड़े धोना, खाना पीना, नहाना यह सब काम ट्रेन में सफर के दौरान वह कर लेते हैं. नहाने के लिए वह किसी पब्लिक स्विमिंग पूल या फिर पब्लिक फैसिलिटी का इस्तेमाल करते हैं.
वहीं वह अपने कपड़े ट्रेन में लगी सिंक में धोते हैं. लासे स्टाली ने इस रोमांचक सफर के लिए 10 हजार डाॅलर यानी 8.3 लाख भारतीय रुपये किराए के तौर पर चुकाए हैं. अब लासे स्टाली ट्रेन में ही अपनी कोडिंग का काम करते हैं, बीच-बीच में उतर कर अलग-अलग जगह घूम लेते हैं.
View this post on Instagram
जर्मनी से यूरोप के आसपास के शहरों में घूमते हैं
जर्मनी के लासे स्टाली ट्रेन से अपने देश जर्मनी से यूरोप के आसपास के शहरों में घूमते हैं. वह अपनी इस ट्रेन की जर्नी या कहें जिंदगी के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी करते रहते हैं. अपने अधिकारित इंस्टाग्राम अकाउंट @lassestolley पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'ट्रेन में जीना मुझे यह चुनने की आजादी देता है कि मैं किसी भी समय कहां जाना चाहता हूं सुबह बाल्टिक सागर के करीब नाश्ता करता हूं. शाम को आल्प्स में सूर्यास्त के समय आनंद लेता हूं. संभावनाएं अनंत हैं.'
यह भी पढ़ें: भारत के शख्स ने बदल दिया पाकिस्तानी यूट्यूबर के चैनल का नाम, कंपनी ने दिया ये जवाब