Video: स्कॉर्पियो से एक-एक कर उतरे 18 लोग, वीडियो देख लोग भी हैरान, करने लगे आनंद महिंद्रा को टैग
कैसा हो जब आपको ये पता लगे कि 7 सीटर कार में कोई 18 लोगों को बैठा कर यात्रा कर सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने रो मिला जब महिंद्रा स्कॉर्पियो से 18 लोग उतरते दिखे.
Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसी कई घटनाएं वायरल हो जाती है जिसे देखकर हम खुद को हंसाने से नहीं रोक पाते. लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर अजीब अजीब कारनामे करते रहते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कुछ 18 लोगों का समूह महिंद्रा स्कॉर्पियो से बाहर आते दिखाई दे रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक स्कॉर्पियो से एक साथ 18 लोग उतरते नजर आ रहे हैं. जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो केवल 7 और 9 सीटर के कॉमबिनेशन में आती है. अपनी क्षमता से लगभग दोगुने लोगों को गाड़ी में बैठे देख लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर ये सब हुआ कैसे. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही महिंद्रा स्कॉर्पियो रूकती है वीडियो शूट करने वाला शख्स कहता है कि उतरो देखते हैं कितने लोग आए हो. इसके बाद वो शख्स लोगों की गिनती करना शुरू कर देता है. एक एक करके उस गाड़ी से 18 लोग निकलते हैं.
देखें वीडियो
Desi people when they go to any marriage or function pic.twitter.com/L2yyYWHARJ
— narsa. (@rathor7_) March 4, 2024
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स
वीडियो को narsa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब तक इसे करीब 80 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है.तो वहीं करीब 800 लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, पूरा गांव ही आ गया क्या,,तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, गलती से आनंद महिंद्रा ने देख लिया तो उन्हें बहुत बुरा फील होगा, एक और यूजर ने लिखा,हमने कभी अपनी कार में 5 से ज्यादा लोगों को नहीं बैठाया.
यह भी पढ़ें- Viral: पत्नी को कैंसर... पति ने बदली दी फ्लाइट, एयरलाइन को करना पड़ा 6.6 लाख रुपये का भुगतान