Trending News : दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को 19 साल के लड़के ने किया परेशान, ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए मांगे 37.5 लाख रुपये
Viral News : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क इन दिनों परेशान है. परेशानी की वजह 19 साल का एक स्टूडेंट है, जो लगातार उनके प्राइवेट जेट से जुड़ी जानकारी ट्वीट कर देता है. जानते हैं क्या है पूरा मामला.
![Trending News : दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को 19 साल के लड़के ने किया परेशान, ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए मांगे 37.5 लाख रुपये 19 years student squeeze tesla and spaceX CEO Elon musk, elon musk offer him 5000 dollar Trending News : दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को 19 साल के लड़के ने किया परेशान, ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए मांगे 37.5 लाख रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/b614ddb898c8fe08f45e58df8c327d2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Latest Trending News : एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे रईस आदमी (world richest man) हैं. उनके पास सब कुछ है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक छात्र ने उन्हें परेशान करके रख दिया है. एलन इस छात्र से इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने इसे करीब पौने 4 लाख रुपये भी ऑफर किए, लेकिन इस स्टूडेंट (Student) ने एलन मस्क से 37 लाख रुपये की डिमांड की है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे यह छात्र एलन मस्क को कर रहा है तंग.
क्या है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO) को परेशान करने वाला छात्र जैक स्वीनी (Jack Sweeney) है. उसकी उम्र करीब 19 साल है और वह यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा (University of Central Florida) में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. क्योंकि एलन मस्क ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में एलन को तंग करने के लिए इस लड़के ने ट्विटर को ही माध्यम बनाया है. उसने ट्विटर पर एक ऑटो फीड (Auto Feed) तैयार किया है और इसके जरिए वह एलन मस्क के प्राइवेट जेट (Private Jet) के बारे में सूचना देता है. वह लैंडिंग से लेकर टेकऑफ तक की जानकारी शेयर करता है. इससे एलन मस्क को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. एलन ने जैक को इस फीड को बंद करने के बदले में 5000 डॉलर यानी करीब पौने 4 लाख रुपये भी ऑफर किए थे, लेकिन जैक ने एलन से 50 हजार डॉलर यानी करीब 37.5 लाख रुपये की डिमांड की. छात्र ने ये भी कहा कि ये पैसे उसके कॉलेज (College) की फीस और टेस्ला कार (Tesla Car) लेने में काम आएंगे.
Orlando folks tune into @fox35orlando at 10pm tonight to see me! pic.twitter.com/g7cnM0cHcJ
— Jack Sweeney (@JxckSweeney) January 28, 2022
Check out the other planes including the second SpaceX Jet! https://t.co/B7S3oE6D2j
— Elon Musk's Jet (@ElonJet) September 26, 2020
ये भी पढ़ें : Trending: मात्र 500 रुपए की कुर्सी ने महिला को रातों रात बना दिया लखपति, जानें कैसे
टेस्ला में करना चाहता है इंटर्नशिप
लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क (Elon Musk) ने जैक से कई बार इसे बंद करने की रिक्वेस्ट की है, लेकिन अभी तक जैक ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया है. जैक पैसों के अलावा टेस्ला कंपनी में इंटर्नशिप भी करना चाहता है.
ये भी पढ़ें : Trending News: ये 9 साल का बच्चा है दुनिया का 'सबसे कम उम्र का अरबपति', गाड़ी-बंगले से लेकर प्राइवेट जेट का है मालिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)