Cheetah Viral Video: हाल ही में देश में लगभग 74 साल बाद चीतों की वापसी हुई थी. जिस दौरान नामीबिया से 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा गया था. यहां पर इन चीतों को क्वारंटाइन में रख कर उन्हें धीरे-धीरे भारत के मौसम और परिवेश में ढाला जा रहा था. फिलहाल अब उन्होंने अपना क्वारंटाइन का समय पूरा कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर माह में इन चीतों को विशेष तौर पर बनाए गए बाड़े में छोड़ा था. यहां पर उन्होंने क्वारंटाइन का समय पूरा कर लेने के बाद अब उन्हें बड़े इलाके में छोड़े जाने की प्रक्रिया शूरू हो गई है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए एक वीडियो भी रिलीज किया है.
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी के शेयर किए गए वीडियो में दो चीतों को क्वारंटाइन वाले बाड़े से निकल कर अब जंगल के एक बड़े परिवेश में घुसते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'बढ़िया खबर! मुझे बताया गया है कि अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद 2 चीतों को कूनो के परिवेश में ढलने के लिए एक बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. अन्य को भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. मुझे यह जानकर भी खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं.'
पांच मादा और तीन नर चीते लाए गए थे
बता दें कि नामीबिया से भारत लाए गए चीतों की उम्र 3 से 66 महीने के बीच है. इनमें पांच मादा और तीन नर चीते हैं. अभी तक इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में खास तौर पर तैयार किए गए 12 किलोमीटर के दायरे के एक बाड़े में रखा गया था. जिसमें अपना क्वारंटाइन का समय पूरा करने और माहौल में ढलने के साथ ही अब यह बड़े इलाके पर राज करने के लिए तैयार होते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-