केबीसी का 12वां सीजन चल रहा है. इसबार कई प्रतिभावान कंटेस्टेंट इस शो में भाग ले चुके हैं. इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा शो के माध्यम से 1 करोड़ रुपये जीत चुकी हैं. इस जीत के बाद भी से ही लाखों लोग मोहिता को और अच्छे से जानने लगे हैं. इसी बीच मोहिता का एक ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

मैगी के साथ मिले मसाले के दो पाउच को किया शेयर

मोहिता ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें मैगी के पैकेट में मसाले के दो पाउच मिले. इसके बाद मोहिता का ये ट्विट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बता दें कि मोहिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर मैगी पैकेट के साथ दो एक्स्ट्रा मिले हुए मसाला के पाउच को शेयर किया. उन्होंने लिखा,"केबीसी जीतने के बाद मुझे मैगी के साथ मसाले के 2 पैकेट फ्री मिले. मुझे पता नहीं था मैं इतनी लकी हूं."

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स 

वहीं, इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "किस्मत खुल गया आपका." जबकि एक ने लिखा, "ये तो वाकई भगवान की कृपा बरस गई आप पर." एक यूजर ने लिखा, "इतने मसाला पैकेट का क्या कीजियेगा." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो कमाल हो गया." एक यूजर ने रिप्लाई किया,"हर किसी के लाइफ में एक ऐसा दिन जरूर आता है जब ऊपर वाला छप्पर फाड़ कर देता."



ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटे में रिकॉर्ड 131 लोगों की गई जान


World Corona Update: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 10801 मरीजों की मौत, 24 घंटे में आए 6 लाख नए केस