एक छोटे बच्चों के लिए उसकी मां एक भगवान के समान होती है. उसकी पूरी दुनिया अपनी मां के इर्द गिर्द होती है. लेकिन कभी-कभी भगवान को कुछ और ही मंजूर होता है. और छोटे बच्चों से उनकी मां का साया छीन लेता है. ऐसा ही कुछ हुआ है वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे एक छोटे से मासूम के साथ. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा दिखाई दे रहा है. जिसकी उम्र करीब 2 साल बताई जा रही है. वह साइकिल से अपनी मां की कब्र पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह जो करता है. उसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मासूम ने मां की कब्र को चूमकर कही ये बात
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा दिखाई दे रहा है. बच्चा अपनी साइकिल से कब्रिस्तान जाता है. इसके बाद वह अपनी मां की कब्र के पास जाकर 'हाय माॅमी कहता है.' साइकिल से उतरने के बाद बच्चा अपनी मां की कब्र को चूमता है. और फिर वापस अपनी साइकिल लेकर चल पड़ता है. यह वीडियो लिसा मार्शल नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट @adventureswithgrandmama से शेयर किया है.
इसके कैप्शन में लीजा ने लिखा है 'आज हम उसके लिए सूरजमुखी और ट्यूलिप लाए हैं जो वसंत के ताजे फूलों तक रहेंगे.' लीजा मार्शल की बेटी का निधन 2022 में हो गया था. तब से उनकी बेटी का बेटा जिसका नाम लोचलान है. अपनी नानी लीजा मार्शल के साथ ही रहता है. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोचलान वीडियो शेयर करती रहती हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लोग हो रहे हैं भावुक
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'भगवान उसके परिवार का ख्याल रखेंगे. आगे चलकर वह दुनिया के लिए एक बड़ा अच्छा इंसान बनेगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'अब तक देखी गई यह सबसे दुखद चीज है.' एक और यूजर ने लिखा है 'भगवान उसे ताकत दे, उसकी मां हमेशा उसके साथ है.'
यह भी पढ़ें: शादी के बाद पत्नी को पति के छुपे राज का चला पता, सोशल मीडिया पर शेयर किया मामला, लोग भी हैरान