अमेरिका में रहने वाली 21 साल की मॉडल क्लेयर ब्रिजेस को कोविड के इलाज के दौरान अपने दोनों पैर गवाने पड़े. कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली. वो करीब 2 महीने से भर्ती थीं लेकिन इन हालातों से लड़कर भी आज वह खुश हैं. सुरक्षा और वैक्सीनेशन के बाद भी उन्हें कोरोना हो गया था.
'डेली मेल' के मुताबिक, क्लेयर ब्रिजेस फ़्लोरिडा में रहती हैं. ब्रिजेस का जन्म महाधमनी वाल्व स्टेनोसिस के साथ हुआ था. उन्हें पहले से ही हार्ट की परेशानी थी जिसके बाद कोरोना के बाद उनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई.
इस साल 16 जनवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि ब्रिजेस को COVID मायोकार्डिटिस, सायनोटिक, एसिडोसिस, रबडोमायोलिसिस और निमोनिया (Pneumonia) है.कोरोना संक्रमित होने के बाद क्लेयर ब्रिजेस को लीवर डैमेज, किडनी फेल, Rhabdomyolysis जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डॉक्टरों को उनकी जान बचाने के लिए पैर काटना पड़ा.
नौ साल की उम्र में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. जन्म के बाद ही उन्हें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कोविड ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. हालांकि, ब्रिजेस ने हार नहीं मानी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिर से हंसी-खुसी जिंदगी बिता रही है. बीते दिनों उन्होंने अपना 21वां जन्मदिन मनाया है. ब्रिजेस के पिता ने कहा कि वो जिंदा बच गई, इसके लिए वो बेहद खुश है. व्हीलचेयर में बैठी ब्रिजेस की मुस्कुराते हुए कई फोटो सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें –
युवक ने पूरे शरीर में कराया टैटू, आने लगे कई जॉब ऑफर