House In Van: दुनिया भर में कई शहर ऐसे होते हैं जहां किराए पर घर बहुत कमी से ही मिलते हैं. ऐसे में एक नया ही कल्चर शुरू हो गया है. इस कल्चर में पैसे की बचत के साथ साथ आप अपने हिसाब से अपने घर को चला कर कहीं भी शिफ्ट कर सकते हैं. दरअसल, कुछ लोग कबाड़ में खड़ी पुरानी गाड़ियों को रेनोवेट करके इनका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन करते हैं कि इसे ही अपने सपनों का आशियाना बना लेते हैं. 


रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के कैम्ब्रिज की रहने वाली एक लड़की ने ये एक्सपेरिमेंट किया और अब वो अपनी इस नई और छोटी की दुनिया को खूब इंजॉय करती है. फ्लैट और बड़े घरों को छोड़ ये महिला इसी छोटी सी खूबसूरत वैन में अपने हिसाब से रहने पसंद कर रही है. 


21 साल की एमिलिस बर टिकटॉकर हैं. बताया जाता है कि एमिलिस ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर अपने इस छोटे से आशियाने की झलक दिखाई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चूंकि टिकटॉक भारत में बैन है इस कारण उनके वीडियो यहां दिख नहीं सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Wedding Gift: शादी में न्यूली वेड कपल को दे दिया ऐसा तोहफा, सोच भी नहीं सकते आप खोलते ही हो गई ऐसी हालत


एमिलिस बर की क्रिएटिविटी से हर कोई खासा इंप्रेस है. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि जरा सी उम्र में एमिलिस बर का अपना घर भी बना गया है और वो भी इतना शानदार कि वो इसे कहीं भी ले जा सकती हैं और रख सकती हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: क्रिकेटर्स से नहीं उतर रहा पुष्पा का खुमार, अब मैच के बीच में शाकिब अल हसन करने लगे Pushpa का डांस स्टेप, स्टेडियम मे मच गया शोर


बता दें कि एमिलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अब तक डेढ़ लाख लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो में एमिलिस का घर भले ही छोटा लग रहा है, लेकिन इस लड़की ने एक नॉर्मल सी वैन को कैंपरवैन में तब्दील कर दिया है.