वेल्श समुद्र तट पर मिले डायनासोर के पैरों के निशान, 220 मिलियन साल पुराने होने की आशंका
वेल्श समुद्र तट पर चार साल की लिली वाइल्डर ने डायनासोर के पैरों के निशान को खोज निकाला है. वैज्ञानिक इन निशान को 220 मिलियन साल पुराना बता रहे हैं.
धरती पर जीवन की उत्पत्ति के बाद ऐसे कई जीव अस्तित्व में आए जो आज के समय में पूरी तरह से विलुप्त हो चुके हैं. फिलहाल समय-समय पर उनसे जुड़ी कुछ चीजें सामने आती रही हैं. जिससे उनके बारे में स्टडी कर रहे लोगों को काफी मदद मिलती है. हाल ही में एक चार साल की बच्ची को समुद्र के तट पर डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
चार साल की लिली वाइल्डर को वेल्श समुद्र तट पर डायनासोर के पैरों के इन निशान को खोजने का श्रेय दिया गया है. दक्षिण वेल्स में बैरी के पास एक समुद्र तट पर चलते हुए लिली को डायनासोर के पैरों के निशान दिखाई दिए हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार इसे 220 मिलियन साल पुराना पदचिह्न बताया गया है, उनका कहना है कि इससे उन्हें डायनासोर के बारे में बेहतर तरीके से समझने में मदद मिल सकती है.
View this post on Instagram
वेल्स म्यूजियम के नेशनल म्यूजियम ऑफ पॉलाओंटोलॉजी क्यूरेटर सिंडी हॉवेल्स ने इस खोज को "इस समुद्र तट पर पाया जाने वाला सबसे अच्छा नमूना" बताया है. डायनासोर के पदचिह्न की लंबाई में 10 सेमी है, जिसे एक डायनासोर का बताया जा रहा है, जो लगभग 75 सेमी लंबा या फिर 2.5 मीटर लंबा था. हालांकि यह निर्धारित करना संभव नहीं है कि डायनासोर ने 220 मिलियन साल पहले पदचिह्न बनाया था.
फिलहाल लिली की 41 वर्षीय मां सैली वाइल्डर का कहना है कि बेंड्रिक्स बे में डायनासोर के पद चिह्न पाया जाना आम बात है. इस समुद्र तट को अपने डायनासोर के पैरों के निशान के लिए जाना जाता है, लेकिन लिली की खोज डायनासोर के पैरों के निशान के लिए जाने जाने वाले समुद्र तट के लिए काफी असाधारण है.
इसे भी पढ़ेंः चीन की कार्रवाई के डर से अपना घर द्वार छोड़ हजारों लोग हांगकांग से भागे ब्रिटेन
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जुल्मो-सितम, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने लगी गुहार