Trending Anaconda Video: सांप का नाम भर ले लेने से ही लोगों की हवाइयां उड़ जाती हैं और भूले से भी कभी किसी को कोई छोटा-मोटा सांप दिख जाए तो उनको सांप सूंघ जाता है. ऐसे में जरा सोचिए कि अगर आपके सामने सात मीटर लंबा एनाकोंडा आ जाए तो आपकी क्या हालत होगी...? जाहिर सी बात है ऐसा कोई सपने में भी सोचना पसंद नहीं करेगा. खैर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी में गोता लगा रहे दो लोगों के सामने अचानक 7 मीटर लंबा एनाकोंडा आ जाता है और इतना ही नहीं वीडियो में इस विशाल सांप को एक गोताखोर के कैमरे का लेंस चाटते हुए भी देखा जा सकता है.  


वीडियो में फिल्माया गया ये एनाकोंडा 7 मीटर यानी 23 फीट की एक विशाल मादा सांप है, जिसका वजन लगभग 90 किलोग्राम के आस-पास होगा. वीडियो में दिखाई दे रहे गोताखोरों बोव और उनके गोताखोर दोस्त जुका यगारापे ने इसे खोजा और फिर बिना किसी डर के इसके साथ लगातार तैरते हैं और बेहद नजदीक से इसे शूट भी करते हैं. ये पूरा नजारा देखकर कोई भी दंग रह जाएगा और उसके हाथ-पैर फूल जाएंगे. इस वीडियो को दो साल पहले कैप्चर किया गया था.


वीडियो देखिए: 



बहुत कम देखने को मिलता है ऐसा वीडियो


वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में इस मादा एनाकोंडा का व्यवहार इस मिथक को भी तोड़ता है कि ये बहुत आक्रामक और हिंसक रेप्टाइल होते हैं, जो इंसान को खतरे में डाल सकता है. हरा एनाकोंडा अब तक जीवित सबसे बड़ा सांप है. दक्षिण अमेरिका में, कुछ ऐसे दलदल और गंदी धाराएँ हैं जहाँ ये विशाल मांसाहारी आमतौर पर रहते हैं...लेकिन गंदगी की वजह से इनके साथ तैरते हुए इनके बढ़िया वीडियो नहीं बनाए जा सकते हैं. हालांकि, ब्राजील में फॉर्मोसो नदी (Formoso River, Brazil) विश्व में ऐसी एकमात्र नदी है जिसका पानी बिलकुल क्रिस्टल-क्लियर है. इसी वजह से यहां एनाकोंडा के साथ गोता लगाना मुमकिन है.


ये भी पढ़ें: लाइव शो के दौरान पिंजड़े से बाहर आ गए दो शेर, फिर जो हुआ वो आप वीडियो में देख लीजिए