यूट्यूबर ने अपने चैनल में नौकरी के लिए किया पोस्ट, बताया कितनी होगी सैलरी
Viral News: हाल ही में ईशान ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए हायरिंग शुरू की है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी है, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि उन्हें जॉइन करने के बाद मोटी सैलरी दी जाएगी.
Trending News: बड़ी बड़ी कंपनियों को जब अपने लिए कर्मचारियों की जरूरत होती है तो वो अपने मानव संसाधन विभाग की मदद से कर्मचारियों को नौकरी के लिए बुलाती है. यहां तक पहुंचने के लिए कई कंपनियों को सालों लग जाते हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो बेहद छोटी उम्र में अपने लिए काम करने वाले लोगों की तलाश करने लगते हैं. उन्हीं में से एक हैं 23 साल के ईशान. जी हां, पेशे से यह एक यूट्यूबर हैं, और नए नए कंटेंट अपने फॉलोअर्स के लिए लेकर आते रहते हैं. हाल ही में ईशान ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए हायरिंग शुरू की है, जिसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी है, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि उन्हें जॉइन करने के बाद मोटी सैलरी दी जाएगी.
23 साल के यूट्यूबर ने निकाली हायरिंग
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जो 23 साल के ईशान का है, पेशे से यूट्यूबर ईशान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा...मैं अपनी टीम के लिए बैंगलोर कार्यालय में एक ऑनसाइट चीफ ऑफ स्टाफ को नियुक्त करना चाहता हूं. यह मेरी टीम में सबसे महत्वपूर्ण पद है. यह उन लोगों के लिए है जो कंटेंट मार्केटिंग में अनुभवी हैं, डिजाइन और संपादन में पारंगत हैं और प्रभावी ढंग से लिख सकते हैं. आप संपादकों, डिजाइनरों और लेखकों की एक टीम का नेतृत्व करेंगे और सोशल मीडिया, YouTube, Instagram, LinkedIn और Twitter पर आपका लिखा हुआ ही हम चलाएंगे. आपको YouTube स्टूडियो का उपयोग करना, पिछले डेटा का विश्लेषण करना और उस तरह के मटेरियल के लिए रुझानों का प्रेडिक्शन करना आना चाहिए जो अच्छा परफॉर्म कर सकती है.
इसके बाद ईशान ने आवेदन का तरीका भी बताया
आप कैसे आवेदन करते हैं? इस भूमिका के लिए आप क्यों उपयुक्त हैं, इस बारे में बात करते हुए अपना एक वीडियो बनाएं और कंटेंट मार्केटिंग में आपने जो काम किया है और जिन लोगों/कंपनी के साथ आपने काम किया है, उनके लिंक/PDF संलग्न करें. मुझे वीडियो और अनुभव के साथ ishansharma7390@gmail.com पर ईमेल करें. मैं टॉप मार्केट सैलरी + अपने नेटवर्थ में आपको हिस्सा दूंगा. इसे किसी ऐसे मित्र को भेजें जो इसके लिए उपयुक्त हो. बेंगलुरु में मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
कौन हैं ईशान, क्या बोले यूजर्स
ईशान 23 साल के हैं और BITS गोवा के स्टूडेंट रह चुके हैं, 2022 में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, आज उनके चैनल पर 1.63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 919 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. इतना ही नहीं 2020 में उन्होंने एक किताब भी लिखी जिसका टाइटल क्रश इट ऑन लिंक्डइन था, इसकी अमेजन पर 5000 से ज्यादा कॉपी बिकी थी. अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इतनी सी उम्र में तो हम समोसे के पैसे पापा से मांगते हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने ईशान की मेहनत को सराहा और उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है