Elephant Trending News: हम सभी ने अक्सर शराब के नशे में लोगों को सड़क किनारे लेटे हुए सोते देखा ही होगा. इंसानों के अलावा कई बार अंजाने में कुछ जानवरों को शराब पीते देखा जाता है. जिससे उन पर उसका बूरा असर भी पड़ जाता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ ओडिशा (Odisha) के जंगलों (Forest) में देखा गया. जिसके बाद में जान हर कोई हैरान हो रहा है.


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ओडिशा के केओनझार जिले में पटाना फॉरेस्ट रेंज के जंगल में कुछ हाथियों ने मटकों में रखी कच्ची शराब को पानी समझकर पी लिया. जिसके कारण वह सो गए. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने हाथियों को उठाने की काफी कोशिश की जिसमें वह असफल रहे. इसके बाद गांव वालों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इस घटना की सूचना दी.


कच्ची शराब पीकर सो गए हाथी


बताया जा रहा है कि केओनझार जिले में शिलीपदा गांव के ग्रामीणों ने शराब बनाने के लिए मटकों में महुआ के फूल भीगो कर रखे थे. सुबह जब ग्रामीण शराब बनाने पहुंचे तो उन्हें मटके फूटे हुए मिले. जिसमें से पानी गायब था. फिलहाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों ने ड्रम बजाकर उसके शोर से हाथियों को जगाया.


ड्रम बजाकर जगाया गया


फिलहाल शराब पीने के बाद गहरी नींद का मजा लेने के बाद 24 हाथी जंगल में चले गए. फॉरेस्ट ऑफिसर के अनुसार सभी हाथी ठीक और स्वस्थ थे. शराब पीने के कारण उन्हें किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं हुई. नशे के कारण वह रात में जंगल में ही सो गए थे. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में एक बंदर लोगों से बीयर और शराब की बोतलें छीनकर पीते देखा गया था.


यह भी पढ़ेंः डरेंगे नहीं तो हारेंगे नहीं! इस नन्हे से जीव ने साबित किया शरीर छोटा भले हो जिगरा बड़ा होना चाहिए