एक्सप्लोरर
Advertisement
27 October History: दुनिया को आज ही के दिन मिली थी सिलाई मशीन, भारत ने मिसाइल शक्ति के लिए दी थी 'अग्नि परीक्षा'
Trending News: 27 अक्टूबर को इतिहास के चश्मे से देखें तो यह दिन कई मायनों में खास है. एकतरफ दुनिया को जहां आज ही के दिन मशीन जैसी चीज मिली थी तो भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण भी आज ही किया था.
27 October Historical Events: अक्टूबर का महीना खत्म होने के कगार पर है और नवंबर दस्तक देने वाला है. अक्टूबर आमतौर पर कई त्योहारों का गवाह बनता है, लेकिन इतिहास के चश्मे से देखें तो भी यह महीना कई मायनों में खास है. अगर बात 27 अक्टूबर की करें तो यह दिन भी अपने अंदर कई इतिहास समेटे हुए है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण पलों के बारे में जो आस से जुड़ी हुई हैं.
ये हैं 27 अक्टूबर की ऐतिहासिक घटनाएं
- 1795 : अमेरिका और स्पेन के बीच पिंकनी की संधि पर हस्ताक्षर किए गए. इस संधि की बदौलत अमेरिका को मिसिसिपी नदी में नौवहन का अधिकार मिला.
- 1811: सिलाई मशीन का अविष्कार करने वाले आइजक मेरिट सिंगर का जन्म. उनके इस अविष्कार से हाथ से होने वाला कपड़ों की सिलाई का काम आसान हो गया.
- 1920: देश के 10वें और पहले दलित राष्ट्रपति के. आर. नारायण का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
- 1978 : मिस्र के अनवर सादात और इस्राइल के मेनाखेम बेगिन को शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने पर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- 1995 : यूक्रेन के कीव क्षेत्र में स्थित चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र को कुछ सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण पूर्णत: बन्द किया गया.
- 2004 : अमेरिका में बोस्टन की पेशेवर बेसबॉल टीम द बोस्टन रेड सॉक्स ने 86 बरस में पहली बार विश्व श्रृंखला जीती.
- 2017 : कातालूनिया की संसद ने स्पेन से आजादी संबंधी प्रस्ताव को मंजूर किया और सरकार को बर्खास्त करके नए चुनाव कराने के फैसले पर मोहर लगाई.
- 2021 : उच्चतम न्यायालय ने पेगासस जासूसी मामले में जांच के लिए विशेषज्ञ समिति बनाई.
- 2021 : भारत ने 5,000 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
- 2021 : चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले सस्ते एवं छोटे रॉकेट कुआझोउ-1 ए से एक ऑप्टिकल सुदूर संवेदी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया.
- 2021 : वॉशिंगटन ने सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम लिमिटेड को अमेरिकी बाजार से निष्कासित किया.
ये भी पढ़ें- Congress Steering Committee: मल्लिकार्जुन खरगे ने स्टीयरिंग कमेटी का किया एलान, सोनिया-राहुल समेत 47 नेताओं का है नाम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement