Watch: 27 साल की युवती ने 6 साल में कमाए 120 करोड़ रुपये, सोशल मीडिया पर दे रही टिप्स
Viral News: Linda Bytyqi ने 21 साल की उम्र में अपने कुछ पैसों के साथ रियल एस्टेट के बिजनेस में इंवेस्ट किया था. वहीं अब 27 साल की उम्र में वह 120 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई हैं.
Trending News: सोशल मीडिया पर यूजर्स को प्रभावित करने के लिए कंटेंट क्रिएटर नए-नए कंटेंट पर वीडियो लाते रहते हैं. इस दौड़ में अब करोड़ों की कमाई कर चुके लोग भी शामिल हो रहे हैं. दरअसल, कनाडा के ओंटेरियो में रहने वाली Linda Bytyqi मात्र 27 साल की उम्र में करोड़ों रुपये की मालकिन बन गई हैं और अब वह लोगों को उनकी तरह करोड़ों रुपये कमाने के टिप्स दे रही हैं.
दरअसल Linda Bytyqi ने 6 साल पहले 21 साल की उम्र में अपने कुछ पैसों को रियल एस्टेट के बिजनेस में इंवेस्ट किया था. जिससे लगातार कमाई करते हुए वह आज 120 करोड़ की मालकिन बन गई हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी तरह पैसे कमाने के लिए टिप्स भी देती दिखाई देती हैं.
View this post on Instagram
Linda Bytyqi सोशल मीडिया पर अपनी पहचान Real Estate Investor, Business Investor और Business Coach के रूप में दिखाती हैं. वह टिकटॉक के साथ ही इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो के जरिए लोगों को टिप्स एंड ट्रिक्स देते हुए दिखती हैं. फिलहाल उनके पास वर्तमान में 180 फ्लैट्स हैं जिनको उन्होंने किराए पर दिया हुआ है, जिससे उनकी लगातार कमाई होती रहती है.
इसे भी पढ़ेंः Watch: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ऐसी हरकत, देखने वालों की छूटी हंसी !
उन्होंने अपने कई वीडियो में बताया है कि रियल एस्टेट में पैसे लगाना सबसे सेफ होता है और हमेशा फायदे का सौदा भी बनता है. वह ज्यादातर पुरानी प्रॉपर्टी को खरीदती हैं, उसे रिनोवेट करती हैं, उसके बाद उसे किराए पर देकर उससे मोटी कमाई करती हैं. उनका कहना है कि वह इसका सहारा लेकर काफी अच्छी कमाई कर रही हैं.