Trending News: लोगों को एक शहर घूमने में करीब 1 हफ्ता तक लग जाता है. ऐसे में कोई आपसे ये कहे कि आप एक साथ 3 देश घूम सकते हैं वो भी सिर्फ 10 सेकंड में, तो आपके कान खड़े हो जाएंगे और आपका दिमाग सोचने की गहराईयों में गुम हो जाएगा. कहीं न कहीं आपको यह बात झूठ लगेगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल संभव है अगर आप स्विट्जरलैंड के बासेल शहर में चले जाते हैं तो.


मात्र 10 सेकंड में करें 3 देशों की यात्रा


स्विट्जरलैंड का बासेल एक अनोखा शहर है, क्योंकि यह स्विस, फ्रांसीसी और जर्मन सीमाओं के जंक्शन पर बसा है, और इसके उपनगर फ्रांस और जर्मनी दोनों तक फैले हुए हैं. ट्रैवल इन्फ्लुएंसर @emsbudgettravel ने इस साल की शुरुआत में बेसल की यात्रा की और हाल ही में एक TikTok वीडियो में अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को दिखाया कि यहां एक ट्राई पॉइंट है जहाँ ये तीनों सीमाएँ एक दूसरे को काटती हैं, जिससे आप लगभग 10 सेकंड के भीतर तीनों देशों की यात्रा कर सकते हैं.






महंगा देश लेकिन खर्च सिर्फ 15 हजार रुपये


एम ने कहा कि बेसल पड़ोसी शहरों और स्थानों की यात्रा के लिए एक बेहतरीन जंक्शन के रूप में भी काम करता है. इसके अलावा, दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक के रूप में स्विटजरलैंड की पहचान होने के बावजूद , वह बजट में बेसल की यात्रा करने में सफल रहीं. एम ने चार दिनों में उड़ान, रहना, खाना, घूमना और दूसरे खर्चों पर केवल £149 ( 15,926 रुपये) खर्च किए. ट्रेवल इंफ्लूएंसर के मुताबिक बेसल शहर अपनी ज्योग्राफिकल यूनीकनेस के अलावा स्विस कल्चर के लिए भी फेमस है. यहां का ओल्ड टाउन, कोबल स्टोन स्ट्रीट और कार्निवल पूरी दुनिया में फेमस है. कार्निवल यहां हर साल मार्च या फिर अप्रैल में आयोजित किया जाता है.


नदी में तैरकर काम पर जाते हैं लोग


इसके अलावा, बासेल के लोग अक्सर राइन नदी के रास्ते काम पर या शहर के आसपास जाते हैं. अच्छे मौसम में, अक्सर स्थानीय लोगों को नदी में तैरते हुए देखा जा सकता है. जो लोग इस तरह की यात्रा करना चाहते हैं और इसे अपनाना चाहते हैं, उनके लिए विशेष वाटरप्रूफ बैग उपलब्ध हैं. आप भी बेसल शहर जाकर अपने दोस्तों और परिवार को यह बता सकते हैं कि आप तीन देशों की यात्रा करके आए हैं.


यह भी पढ़ें: Video: जंगल सफारी में घूम रहे टूरिस्ट ने कर दी शेर को उंगली करने की हिम्मत, फिर हुआ ये..