Watch Kids Video: 3 साल के बड़े भाई ने की छोटे भाई की ऐसी Care, सभी के उड़ गए होश
Viral Video: वीडियो में 2 साल का बच्चा राइड (Ride) लेते हुए रोने लगा तब इसके 3 साल के बड़े भाई ने उसको हिम्मत बंधाई और उसके साथ बैठ गया.

Trending: एक बड़ा भाई (Elder Brother) अपने छोटे भाई-बहनों की हमेशा रक्षा करता है, भले ही वो उम्र में खुद बहुत छोटा क्यों न हो. भाइयों के बीच के इस प्यारे बंधन को प्रदर्शित करने वाले इस वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक 3 साल का लड़का अपने छोटे भाई के बगल में बैठ गया और उसको एक राइड के समय सांतवना देने लगा.
इस वीडियो में वॉइस ओवर (Voice over) के जरिए पूरे किस्से जो समझाया गया है जो बताता है, "मेरा 2 साल का बच्चा खुद अकेला बैठना चाहता था लेकिन सवारी के चलते ही रोने लगा इसलिए, सवारी संचालक ने सवारी रोक दी, और उसे अकेले के बजाय उसके भाई के साथ बैठा दिया. मेरे 3 साल के बच्चे ने उसे सांत्वना दी और उसने तुरंत रोना बंद कर दिया."
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो है बहुत क्यूट
यूजर्स को वीडियो बहुत रोमांचित करता है क्योंकि यह बहुत प्यारा है. वीडियो को 17 जून को इंस्टाग्राम अकाउंट themontefamily पर पोस्ट किया गया था और इसे अब तक 2.41 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो का कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है, "My Brother's keeper" जो वीडियो को देखकर बिलकुल सही लगता है. दो भाईयों का वीडियो (Video) यूजर्स को बहुत क्यूट लग रहा है.
ये भी पढ़ें: Varanasi: नमो घाट पर छात्रा की दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट
ये भी पढ़ें: Watch: मुंह से पानी छिड़ककर कपड़ों को करता है आयरन, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

