Assam Wild Elephant Attacked: असम में जंगली हाथी (Wild Elephant) कई बार जंगल से निकलकर इंसानों की आबादी वाली जगह पर आ जाते हैं और आम लोगों पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर असम में सामने आया है, जब हाथी ने एक शख्स पर हमला कर दिया. हाथी को पीछे आता देख शख्स दौड़कर खुद की जान बजाने की कोशिश करता है लेकिन हाथी पकड़ लेता है और उस पर हमला कर देता है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
असम के धुबरी जिले के तामारहट इलाके के एक गांव में 18 दिसंबर को एक जंगली हाथी ने 30 साल के एक शख्स का पीछा किया और उस पर हमला कर दिया. आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया. एक वन अधिकारी ने बताया, "आदमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हाथी को जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया गया."
इससे पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक गांव में पहुंचे जंगली हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई. हाथियों ने इस दौरान मकानों को भी नुकसान पहुंचाया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत तुमबहरा गांव में गुरुवार देर रात जंगली हाथियों के हमले में बुध कुंवरिया (70) नामक महिला की मौत हो गई.
असम में इंसानों एवं हाथियों के बीच संघर्ष बढ़ा
देश में सबसे ज्यादा हाथियों की दृष्टि से दूसरे नंबर पर आने वाले असम में वन्यभूमि के लगातार खेतों में तब्दील होने के कारण इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इस साल ट्रेन के कारण हादसे, बिजली का करंट लगने, जहरखुरानी ,गड्ढों में गिरने तथा तड़ित के कारण 71 हाथियों की मौत हुई है जबकि इंसान के साथ संघर्ष में 61 हाथियों की जान चली गयी.
असम में फिलहाल करीब 5700 हाथी हैं और वह इस सिलसिले में कर्नाटक के बाद दूसरे नंबर पर है. कर्नाटक में 6000 से अधिक हाथी हैं.