माइक्रोसोफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. डॉली चाय वाला के साथ चाय पीना हो या फिर भारत भ्रमण हो, बिल गेट्स ने पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ऐसे में बिल गेट्स का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिल गेट्स सीडी रोम पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर 30 पुरानी बताई जा रही है. ऐसे में बिल गेट्स ने इस 30 साल पुरानी तस्वीर की सच्चाई बताई है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस तस्वीर के पीछे की वजह.
दरअसल, माइक्रोसोफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट thisisbillgates से एक तस्वीर लोगों के साथ शेयर की. तस्वीर में बिल गेट्स कागज के गठरों के ऊंचे से ढ़ेर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके एक हाथ में सीडी रोम भी है, जिसे स्टोरेज डिवाइस-कॉम्पैक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी भी कहा जाता है. तस्वीर 30 साल पहले 1994 की है. तस्वीर शेयर करते हुए बिल गेट्स ने लिखा...तीस साल पहले, हम यह दिखाना चाहते थे कि एक सीडी-रोम में कितनी जानकारी हो सकती है। टीम ने निर्णय लिया कि एक दृश्य प्रदर्शन आवश्यक था! © लुई साइहोयोस.संपादित · 1डी.
देखें तस्वीर
तस्वीर को शेयर करने के पीछे का कारण यही था कि बिल गेट्स बताना चाहते थे कि इस एक छोटी सी सीडी में कितना ज्यादा जानकारी इकट्ठा हो सकती है.यही वजह थी कि बिल गेट्स ने कागज के इतने ऊंचे ढ़ेर पर बैठ कर उन्हें सीडी के साथ रिलेट किया और तस्वीर खींचवाई.
पोस्ट को अब तक करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है तो वहीं कई लोग इस पर कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या आप कोई ऐसा काम बता सकते हैं जो प्रौद्योगिकी नहीं कर सकती? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरे पास वह नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका है! अब तक की सबसे अधिक व्याख्या की गई तस्वीर! एक और यूजर ने लिखा.....हमारे युग की सबसे प्रतिष्ठित तस्वीरों में से एक
यह भी पढ़ें; Video: डोसे से निकले एक के बाद एक 8 कॉकरोच, हैरान कर देगा ये वीडियो