34 Carat Diamond Found In Garbage in UK: किसी इंसान की किस्मत कब बदल जाएगी यह कोई नहीं जानता है. इंसान के साथ कब कोई चमत्कार हो जाएं यह कहना बहुत मुश्किल है. ऐसा ही कुछ हुआ है ब्रिटेन के एक दंपति (Britain Couple) के साथ जब उन्हें अपने घर के कचरे में 34 कैरेट का हीरा मिला गया. इसकी मार्केट प्राइस (Market Price of Diamond) पता करने पर उन्हें पता चला कि इस हीरे की कीमत 20 करोड़ 65 लाख 45 हजार 600 रुपये है यानी 2 मिलियन पाउंड है.


बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कि यह हीरा मार्क लेन को मिला था. जब उन्होंने इस हीरे के सही प्राइस को पता लगाने की कोशिश की तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. यह हीरा पूरे 2 मिलियन पाउंड (2 Million Pound) का निकला. उन्होंने बताया कि यह हीरा एक सिक्के से बड़ा है और अगले महीने इसकी नीलामी लंदन के हैटन गार्डन में की जाएगी.


जानकारी के मुताबिक यह हीरा 70 के दशक में एक महिला एक ज्वेलरी बैग में लेकर आई थी. उस बैग को उसने सुरक्षित करके रख दिया था. मार्क लेन ने बताया, 'हमने घर में बहुत बड़ा पत्थर देखा, जो एक पाउंड के सिक्के से भी बड़ा था. पहले हमें लगा कि यह क्यूबिक जिरकोनिया, एक सिंथेटिक हीरा जैसी वस्तु दिख रही थी.


लेन ने कहा कि बाद में हमनें इस हीरे की जांच डायमंड टेस्टर से की. इसके बाद हमने इस हीरे को लंदन भेजने का फैसला किया जहां एंटवर्प बेल्जियम के एक्सपर्ट्स द्वारा इसे प्रमाणित किया गया. यह हीरा पूरे 34.19 कैरेट का निकला, जो बेहद दुर्लभ हीरा है. इस तरह के हीरे को सबसे कीमती माना जाता है.  


ये भी पढ़ें-


Honeymoon Spoiled: होटल की इस हरकत के कारण कपल का हनीमून हो गया खराब! फिर हुआ कुछ ऐसा कि देना पड़ा जुर्माना


Lottery Prize: क्लर्क के एक छोटे से सुझाव ने बदल दी किस्मत, अब हर साल मिलेंगे 18 लाख रुपये