3D Dragon Billboard: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ नया वायरल होता रहता है. वायरल वीडियोज़ (Viral Video) की सोशल मीडिया पर भरमार है. कभी-कभी तो कुछ वीडियोज़ को देखकर काफी आनंद आता है, तो कभी कुछ वीडियोज़ को देखकर हैरानी होती है. चीन (China) से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. 


सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक बिलबोर्ड (Billboard) देखेंगे, जो काफी शानदार है. इस बिलबोर्ड को देखने के बाद असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल है. वायरल हो रहे 3डी बिलबोर्ड के वीडियो में आप एक ड्रैगन (Dragon Billboard) को देख सकते हैं. हैरान मत होइए, ये सचमुच का नहीं बल्कि एक बिलबोर्ड पर 3D टेक्निक से स्क्रीन पर बना आभासी ड्रैगन है.






चलिए अब आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस वायरल वीडियो में आप 3डी बिलबोर्ड देखेंगे, जिसमें आपको एक ड्रैगन देखने को मिलेगा. आप देख सकते हैं कि 3डी ड्रैगन काफी लंबा है और एक दीवार से दूसरी दीवार तक घूम रहा है. ये सबकुछ तकनीक का कमाल है. इस बिलबोर्ड को देखने के बाद भी ड्रैगन असली का लग रहा है. यकीन मानिए अगर आपने अचानक इस बिलबोर्ड को सामने से देख लिया तो ये एक पल के लिए आपको डरा भी सकता है. 


टोक्यो में है 3डी बिल्ली


बता दें कि कुछ टाइम पहले जापान के टोक्यो में भी एक विशायकाय 3डी बिल्ली (3D Cat) आकर्षण का केंद्र बनी थी. ये असली बिल्ली की तरह ही म्याऊं की आवाज भी निकालती रहती है. 1,664 स्क्वॉयर फीट की ये एलईडी स्क्रीन शिन्जुकु जिले में स्थित है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर 3D billboards नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 11 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 7 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Funny Video: Maths की मदद से English सिखाता है ये शख्स, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप


ये भी पढ़ें- Viral Video: 'प्रकृति की गोद' में ली कुत्ते और बिल्ली ने आराम की नींद, एक बार जरूर देखें ये प्यारा वीडियो