Trending News: भारत में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों का छोटे शहरों में भी घर खरीदना मुश्किल होता जा रहा है, तो ऐसे में बड़े शहरों खासकर गुड़गांव, बेंगलुरु और मुंबई की तो बात भी करना कोई मिडिल क्लास आदमी पसंद नहीं करेगा. क्योंकि वहां प्रॉपर्टी के रेट सातवां आसमान छू रहे हैं. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है उसे देखने के बाद आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इस पोस्ट में गुरुग्राम के फ्लैट्स को न्यूयॉर्क के विला की तुलना में ज्यादा बताया गया है.
गुरुग्राम में न्यूयॉर्क से महंगे मिल रहे फ्लैट
दरअसल, मैनेजमेंट एडवाइजर गुरजोत अहलूवालिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के डीएलएफ मैगनोलियास में 4BHK और 5BHK फ्लैट की कीमत न्यूयॉर्क में बिक रहे 6BHK पेंट हाउस से ज्यादा बताई गई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा...अगर आपके पास 3 मिलियन डॉलर हों को आप कहां घर लेना चाहेंगे? न्यूयॉर्क में या फिर गुरुग्राम में. आपको बता दें कि 3 मिलियन डॉलर भारतीय रुपयों में 25 करोड़ से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
गुरुग्राम का 4 BHk न्यूयॉर्क के 6BHK से महंगा!
गुरजोत ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है उसमें बताया गया है कि डीएलएफ मैगनोलियास के अपार्टमेंट में स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, ग्रीन गार्डन और कार कवर पार्किंग जैसी शाही सुविधाएं हैं, तो वहीं न्यूयॉर्क के 6BHK पेंटहाउस में भी यही सारी सुविधाएं इसी कीमत में मिल रही है. न्यूयॉर्क भी दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक है तो वहीं गुड़गांव भी न्यूयॉर्क जितना ही महंगा है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
पोस्ट को @gurjota नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स के इस दौरान कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लेकिन क्या आप भारतीय पासपोर्ट में अमेरिका में घर ले सकते हैं? एक और यूजर ने लिखा...तुम घर की बात करते हो, गुरुग्राम में तो किराया भी किसी घर की कीमत से कम नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतने में तो दुबई में 12 हजार स्क्वार फीट का विला मिल जाएगा बुर्ज खलीफा के नजारे के साथ.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल