गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने मिला है, जहां एक 4 साल की बच्ची की गंगा में डूबने से मौत हो गई और इसकी भनक उसके साथ गंगा में डूबकियां लगा रहे मां बाप तक को नहीं लगी.
Trending Video: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी और न ही आपको खाने का मन करेगा. जी हां, कैसा हो कि किसी मां बाप के सामने उन्हीं की बच्ची डूबकर मर जाए और उन्हें इसकी भनक उसकी मौत के बाद और वीडियो के जरिए लगे. किसी का भी कलेजा कांप जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने मिला है, जहां एक 4 साल की बच्ची की गंगा में डूबने से मौत हो गई और इसकी भनक उसके साथ गंगा में डूबकियां लगा रहे मां बाप तक को नहीं लगी.
मौसी बना रही थी रील कैमरे के सामने डूब गई मासूम
आपको बता दें कि गाजीपुर में गंगा नदी में स्नान करते हुए एक चार साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. आसपास स्नान कर रहे लोगों को भी इसकी भनक नहीं लगा तो वहीं बच्ची की मौसी मोबाइल से वीडियो बना रही थीं उनको भी बच्ची के डूबने की भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि सोमवार 4 नवंबर को सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर परिजनों के साथ नहाते वक्त एक चार साल की बच्ची गंगा में डूब गई. जिस वक्त बच्ची डूब रही थी, उसकी मौसी इंस्टाग्राम पर गंगा में नहा रहे परिजनों को फिल्माते हुए रील बना रही थी. इसी रील में बच्ची के डूबने की पुष्टि हुई.
View this post on Instagram
यह भी पढें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल
छठ मनाने अपने मायके आई थी मां अंकिता
दरअसल, वाराणसी के चौबेपुर थाना के अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपनी 4 साल की इकलौती बच्ची तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए अपने पिता के घर आई थी, इस दौरान वो अपने परिवार वालों के साथ सैदपुर नगर के गंगा घाट पर स्नान के लिए अपनी बच्ची को लेकर चली गई, और इसी दौरान हादसा हो गया. आपको बता दें कि बच्ची की मौत हो चुकी है और गोताखोरों की मदद से घटना स्थल के 50 मीटर आगे से ही शव को बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप
यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्ची के मां बाप के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि धर्म में इतना भी क्या अंधा हो जाना कि अपनी औलाद का ही ख्याल न रहे. एक यूजर ने लिखा...कितने लापरवाह लोग हैं, 4 साल की बच्ची को बिना सहारे गंगा में छोड़ दिया. एक और यूजर ने लिखा...ये है आजकल की मां, जो गंगा में स्नान के मजे लेते हुए अपनी बेटी को ही गंवा बैठी.
यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं