Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार दिल छू लेने वाले वीडियो सामने आते हैं. इन वीडियोज पर लोग खूब प्यार बरसाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चार साल का बच्चा फ्लाइट में बैठे लोगों से खास अपील करते नजर आ रहा है. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चार साल का बच्चा फ्लाइट में बैठे लोगों को हाय और हेल्लो की जगह हरे कृष्णा बोलने की अपील कर रहा है. वहीं, लोग उसकी बातों से काफी खुश लग रहे हैं. इसके बाद सभी लोग हरे कृष्णा बोलने लगे हैं. वहीं, बच्चे को प्यार देते भी नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @hindus_of_bhopal नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन लिखा, 'सनातनी संस्कार'. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. वहीं, कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यही होते हैं संस्कार.' एक और यूजर ने लिखा, 'हम लोग अपनी संस्कृति छोड़कर वेस्टर्न कल्चर अपनाने लगे हैं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'अब तक का सबसे प्यारा वीडियो.'
ये भी पढ़ें-