Trending Video: कहते हैं बच्चों की सीखने की क्षमता (learning power) सबसे ज्यादा तेज होती है. बच्चों का दिमाग छोटे में तेजी से बढ़ता है जिसकी वजह से वो किसी भी कला को आसानी से सीख जाते हैं. जरूरत है तो उनको उस कला को सिखाने की.


सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग बच्चों के वीडियो शेयर होते रहते हैं. लेकिन कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें बच्चों की खेल की क्षमता को दिखाया जाता हो. ऐसे ही फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो में एक 4 साल के बच्चे (skier) को मजे से स्की (ski) पहने बर्फ पर स्केटिंग करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं ये छोटा बच्चा बर्फ पर स्केटिंग करता हुआ तरह तरह के करतब भी दिखा रहा है. 
वीडियो देखें


 



बच्चे ने ली पिता से ट्रेनिंग


बर्फ पर ग्लाइड करते इस बच्चे का कला के प्रति प्रदर्शन बहुत अच्छा है. वीडियो के कैप्शन में ये बताया गया है कि इस 4 साल के बच्चे को उसके पिता से थोड़े समय पहले से ही ट्रेनिंग दी जा रही है और बहुत ही कम समय में इसने इतना अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.


यूजर्स को आया वीडियो पसंद


नेटीजेंस (Netizens) इस बच्चे की प्रतिभा के कायल हो गए हैं. और इस बच्चे पर कॉमेंट्स (comments) के जरिए अपना ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: दिल्ली मेट्रो में लड़की के डांस का वीडियो तेजी से वायरल, आपने देखा क्या?


Haunted House Sold: फिल्म 'The Conjuring’ का भूतिया घर 11 करोड़ में बिका, प्रेत आत्माओं का होता है बसेरा!