Viral Video: अक्सर छोटे बच्चों का लंच तैयार करना एक कठिन काम होता है. माता-पिता इसको लेकर चिंतित भी रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 5 साल का बच्चा खुद ही लंच मेन्यू तैयार करवा रहा है. इस मेनू को तैयार करवाने में माता पिता भी उसकी मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बच्चे की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे की मां स्कूल लंच बॉक्स का मेन्यू तैयार कर रही है. मां बच्चे से कहती है कि उसे हर दिन क्या क्या खाना है. इसके बाद बच्चा तय करता है कि उसे किस दिन क्या खाना है और क्या नहीं खाना. वहीं, पापा भी वहीं मौजूद होते हैं जो उसकी पसंद का पूरा ख्याल रखते हैं. इतना ही नहीं, बच्चा भी सोच समझकर जवाब देता है. बच्चे की समझदारी देख इंटरनेट यूजर्स उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cheekuthenoidakid नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'काश मेरा बेटा भी इतना समझदार होता.' एक और यूजर ने लिखा, 'इंटरनेट का सबसे अच्छा वीडियो.' एक और यूजर ने लिखा, 'बेटा हो तो ऐसा.'
ये भी पढ़ें-