सोशल मीडिया के जरिए कई तरह के वीडियोज देखते हैं. कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जो दिल को छू लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दिव्यांग बच्चा पहली बार चलने की कोशिश कर रहा है और इसमें वो सफल भी हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.


वीडियो में क्या है ख़ास?


वीडियो में एक बच्चा लाल रंग का टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ है. वो शारीरिक रूप से दिव्यांग है. वो धीरे-धीरे कदम बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. थोड़ी देर चलने के बाद वो पास रखे एक कुर्सी तक जा पहुंचता है और फिर हंसने लगता है. इस वीडियो में उसकी मां उसकी सराहना करते हुए कहती है 'गुड जॉब बेबी'.


लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया 


आपको बता दें कि ट्विटर पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ख़ुशी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा,"ये प्यारा वीडियो है. इस मासूम और हंसमुख बच्चे को ढेर सारा प्यार." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "मैं कामना करती हूं कि ये जल्द जल्द से चल पाए. इसे ढेर सारा प्यार. एक यूजर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा कि इस वीडियो ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी. मैं इस बच्चे के जल्द-से-जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.


भारत में बाबा का ढाबा का वीडियो भी हुआ था वायरल 


आपको बता दें कि हाल ही में भारत में भी एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति खाना बनाते हुए नज़र आए थे. उनका कहना था कि वे पूरे दिन में 500 रूपए भी नहीं कमा पाते. वहीं, यूट्यूबर गौरव वासन ने इस वीडियो को पहली बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था. जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति की लोगों ने आर्थिक मदद की थी.



ये भी पढ़ें :-


Delhi-NCR के Punjab Grill में चल रहा है Kebab Festival, मिलेंगे Lahore-Karachi के भी कबाब | ABP Uncut

सेना अध्यक्ष MM नरवणे की नेपाल यात्रा का क्या होगा असर, क्या कम होगी भारत-नेपाल की तल्खी?