Viral News: जंगल गई बुजुर्ग महिला को जिंदा निगल गया 22 फुट का अजगर
Trending News: इंडोनेशिया में एक हैरतअंगेज घटना की जानकारी मिली है. यहां एक 22 फुट के अजगर ने एक 54 वर्षीय महिला को जिंदा निगल लिया है. जिससे इलाके में हड़कपं मचा हुआ है.
Python Trending News: धरती पर कुछ खतरनाक जीव ऐसे भी मिलते हैं, जो इंसानों का शिकार करते हैं. उन्हीं में से एक विशालकाय शरीर वाले अजगर भी हैं. अजगर अक्सर अपने शिकार को अपनी कुंडली में दबाकर जिंदा ही निगल जाते हैं. अजगर भले ही जहरीले नहीं होते लेकिन उनकी पकड़ काफी मजबूत होती है. जिससे वह किसी की भी जीव की हड्डियां तक मरोड़कर तोड़ सकते हैं.
इंडोनेशिया एक ऐसा देश है जहां के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सबसे ज्यादा पायथन और अजगरों से परेशान रहते हैं. यहां इंसानों पर अजगरों के हमले आम बात है. हाल ही में एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला जब एक 54 वर्षीय महिला को 22 फुट के अजगर ने जिंदा निगल लिया. वहीं इस बात की जानकारी तब हुई जब रबर लेने के लिए जंगल में गई महिला दो दिनों से घर ही नहीं लौटी.
अजगर ने महिला को निगला
महिला के लापता होने के बाद परिजन काफी परेशान हो गए, इसके बाद उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर जंगल में उसकी खोजबीन शूरू कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों को जंगल के अंदर एक विशालकाय अजगर मिला जिसका पेट काफी ज्यादा फूला हुआ था. जिसे देख स्थानीय लोगों को बुजुर्ग महिला के निगले जाने का शक हुआ है.
स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर अजगर का पेट काटकर दो हिस्सों में बांट दिया, जिसे देख सभी के होश फाख्ता हो गए. अजगर का पेट काटे जाने के बाद उसमें बुजुर्ग महिला के अपचे अवशेष मिले. जिससे महिला की मौत की पुष्टि हो गई.
पहले भी हुई घटना
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला को पूरा का पूरा निगले जाने के दौरान अजगर को कम से कम दो घंटे लगे होंगे. फिलहाल बुजुर्ग महिला को जिंदा निगले जाने की इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. इससे पहले साल 2017 में पश्चिम सुलावेसी द्वीप पर एक अजगर ने एक शख्स को जिंदा निगल लिया था. जिसे बाद में अजगर का पेट कर निकाला गया था.
यह भी पढ़ेंः Video: जंगल से गुजर रहे वाहनों को रोक वसूली करते नजर आए हाथी, दिल जीत रहा वीडियो