Watch: टाइगर सूट पहनकर एवरेस्ट मैराथन में दौड़ा 59 साल का फोटोग्राफर, वीडियो देखें
United Kingdom के गोल्डस्टीन ने इस साल मई के आखिरी तक बंगाल के बाघों के संरक्षण के लिए वर्थ मोर अलाइव (worth more alive) अभियान के जरिए लगभग 2 करोड़ रूपए इक्कठे किए हैं.
Trending Everest Marathon: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के वन्यजीव फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) ने मई के अंतिम रविवार को टाइगर सूट पहने एवरेस्ट मैराथन पर चढ़ाई की. लुप्तप्राय बंगाल टाइगर (Endangered Bengal Tiger) के लिए पैसे इक्कठे करने के उद्देश्य से उन्होंने ऐसा किया है. 59 साल के पॉल गोल्डस्टीन ने ये कठिन फैसला खुद लिया है ताकि वो टाइगर को बचाने में मदद कर सकें.
गोल्डस्टीन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वो टाइगर सूट के साथ ट्रेकिंग (tracking) करते नजर आते हैं. वो रास्ते में मिलने वाले लोगों से अपने स्टाइल में मिलते हैं और आगे बढ़ते रहते है, गोल्डस्टीन ने ट्वीट किया है कि "एवरेस्ट मैराथन एक मैराथन, स्प्रिंट नहीं बल्कि आधे रास्ते से अधिक है."
Everest Marathon
— Paul Goldstein (@paulgoldstein59) May 29, 2022
A marathon, not a sprint but over halfway. https://t.co/qkuaWJNI8V#worthmorealive #tiger #tigers #tigercubs #endangered pic.twitter.com/L55AZQB6bF
एक दूसरी वीडियो क्लिप में गोल्डस्टीन को मैराथन की शुरुआत से पहले यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “क्या यह एवरेस्ट पर एक मूर्खतापूर्ण पलायन (foolish escape) है? शायद हाँ. यह बेहद कठिन होने वाला है. अब हम पूरे रास्ते चल चुके हैं. हमें इस पर मैराथन दौड़ना है. यह मुश्किल होने वाला है. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है." वीडियो के जरिए गोल्डस्टीन ने इसके लिए दान देने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया है.
. @paulgoldstein59 is at Base Camp Mount Everest preparing to do the marathon on Sunday - you can hear in his voice how the altitude is affecting his breathing and he's got to carry the tiger on his back for the 26.2 miles .#WorthMoreAlive - both of you ! https://t.co/tZ1Y3IxPZi pic.twitter.com/PXBQJ2N7Lu
— Chris Packham (@ChrisGPackham) May 27, 2022
पोस्ट में गोल्डस्टीन आगे कहते सुनाई देते हैं, "क्या यह अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण काम है? हाँ. क्या लोग मुझे इस नज़र से देखते हैं- 'आप अपनी उम्र में पृथ्वी पर क्या कर रहे हैं?' हाँ, वे करते हैं. फर्क पड़ता है क्या? हां, क्योंकि अभी सीमा पर बाघों (Tiger) को काटा नहीं जा रहा है. उन्हें अभी भी काटा जा रहा है.”
लगभग 2 करोड़ रुपए जुटाए
गोल्डस्टीन की वेबसाइट के अनुसार, गोल्डस्टीन ने इस साल मई के अंतिम सप्ताह तक बंगाल के बाघों के संरक्षण के लिए वर्थ मोर अलाइव(Worth More Alive ) अभियान की वजह से अब तक 200,000 पाउंड से अधिक की कमाई की है. ऐसा बताया जा रहा है कि गोल्डस्टीन ने 12 साल पहले पहली बार टाइगर सूट पहनकर लंदन मैराथन में दौड़ लगाई थी. बाद में, गोल्डस्टीन ने किलिमंजारो पर जीत हासिल की. ये टाइगर सूट के पहनकर अब तक कुल 19 मैराथन को कवर कर चुके हैं. गोल्डस्टीन की वेबसाइट का कहना है कि उन सारे दान (donation) में आए पैसों का इस्तेमाल तरह तरह के सामाजिक कार्यों जैसे एम्बुलेंस खरीदने, एक नया स्कूल बनाने, पेट्रोल गाड़ी (patrol vehicles) खरीदने और कई गावों के लिए फंड सुविधाओं के लिए किया है.
नेपाल करता है मैराथन का आयोजन
एवरेस्ट मैराथन हर साल 29 मई को आयोजित किया जाता है. ये इवेंट (event) नेपाल सरकार आयोजित करवाती है जो एक अंतरराष्ट्रीय उच्च ऊंचाई ( Internatiinal high-altitude) वाला एक साहसिक खेल (adventure sports) है. एवरेस्ट मैराथन (Everest Marathon) वेबसाइट की माने तो 2022 मैराथन माउंट एवरेस्ट पर 2015 में भूकंप के बाद ऊंचाई को छूने में आई वृद्धि का जश्न मनाता है.
वीडियो को मिला यूजर्स का प्यार
ट्विटर (twitter) पर शेयर किए गए इस पोस्ट को यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं. गोल्डस्टीन के जज्बे को नेटीजेंस सलाम कर रहे हैं और उनके इस नोबल काम के लिए बधाई संदेश भी भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Trending: अमेरिकी इंजीनियरिंग स्टुडेंट ने बनाया खाने वाला Tape, लोग बोले बहुत बढ़िया
Watch: पिज्जा लेकर फुर्र हो गई चिड़िया, वायरल वीडियो देखा क्या
Watch: ट्रेन के 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने पर खुशी से झूमे यात्री, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो